Bihar Cabinet Meeting: मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर मेट्रो के लिए 702 करोड़ रुपये मंजूर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2333107

Bihar Cabinet Meeting: मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर मेट्रो के लिए 702 करोड़ रुपये मंजूर

Bihar Cabinet Meeting: राजधानी पटना के अलावा बिहार के अन्य चार शहरों में मेट्रो के विस्तार को लेकर नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. नीतीश कैबिनेट मेट्रो परियोजना को विकसित करने के लिए 702 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.

breaking news

पटना: बिहार में मेट्रो के विस्तार को लेकर नीतीश कुमार की सरकार ने शुक्रवार को अहम फैसला लिया. ​राज्य के मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो परियोजना विकसित करने के लिए नीतीश सरकार ने 702 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी. बजट अलॉट होने के बाद इन शहरों में मेट्रो के काम को गति मिल सकेगी. पिछले दिनों नीतीश सरकार ने इन चारों शहरों में मेट्रो के निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी. सबसे पहले इन चारों शहरों में मेट्रो सेवा विकसित किए जाने को लेकर एक सर्वे कराया जाएगा, जिस पर 7 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. एक बार सर्वे हो जाने के बाद ही मेट्रो के निर्माण को लेकर कोई कदम आगे बढ़ाया जा सकेगा.

इससे पहले पिछले महीने 21 जून को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो सेवा शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूदी दी गई थी. कैबिनेट सचिवालय विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने कहा था, पटना में मेट्रो का काम चल रहा है और अब बिहार के 4 बड़े शहरों में मेट्रो सेवा विकसित करने को स्वीकृति दी गई है.

एस. सिद्धार्थ ने तब कहा था, बिहार के इन चार बड़े शहरों में मेट्रो सेवा विकसित किए जाने का प्रस्ताव शहरी विकास और आवास विभाग ने पेश किया था. सबसे पहले मेट्रो सेवा की व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार की जाएगी और उसके बाद ​इसके लिए धन जुटाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा था कि संबंधित शहरों के लिए मेट्रो रेल निगम का भी गठन किया जाएगा. मेट्रो के लिए जो फंडिंग पैटर्न है, उसके हिसाब से केंद्र और राज्य सरकारें मेट्रो सेवा के लिए 20 प्रतिशत राशि वहन करती हैं और बाकी की राशि विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक, जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी जैसे वित्तीय संस्थानों से ऋण के रूप में जुटाया जाता है.

ये भी पढ़ें- Bihar Cabinet Meeting: बिहार को मिलेगी 400 नई बसों की सौगात, 31 जिलों में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे, 48 प्रस्तावों पर मुहर

Trending news