Bihar Crime: नवादा में लक्की ड्रा का प्रलोभन देकर साइबर अपराधी करते थे ठगी, 6 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2103892

Bihar Crime: नवादा में लक्की ड्रा का प्रलोभन देकर साइबर अपराधी करते थे ठगी, 6 गिरफ्तार

Bihar Crime: बिहार के नवादा जिले में साइबर अपराध काफी फल-फूल रहा है. नवादा पूरी तरह जामताड़ा बन गया है, जहां से अब तक सैकड़ों स्थानीय और अंतरराज्यीय साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को फ्रॉड करते धर दबोचा

नवादा: Bihar Crime: बिहार के नवादा जिले में साइबर अपराध काफी फल-फूल रहा है. नवादा पूरी तरह जामताड़ा बन गया है, जहां से अब तक सैकड़ों स्थानीय और अंतरराज्यीय साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसी कड़ी में नवादा पुलिस ने जिले के वारिसलीगंज थानाक्षेत्र सिमरीडीह और बेलधा ग्राम में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 06 साईबर अपराधियों को फ्रॉड करते धर दबोचा है. 

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से कई एंड्रॉयड मोबाइल, सिम, कीपैड मोबाइल, कस्टमर डाटा आदि जब्त किया गया है. वारिसलीगंज थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पकरीबरावां डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि यह छापेमारी नवादा पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के निर्देश पर थानाध्यक्ष वारिसलीगंज के द्वारा टीम गठित कर किया गया. जिसमें पुलिस पदाधिकारी बल और वज्र टीम के पुलिस पदाधिकारी और चौकीदार को शामिल किया गया.

इन साइबर अपराधियों की हुई गिरफ्तारी 
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि इन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के संगतपर मुहल्ला निवासी उमेश कुमार उम्र 30 वर्ष पिता राजेंद्र दास, सिमरी डीह ग्राम के मोहित कुमार 23 वर्ष पिता रामनरेश झा और रविकांत कुमार उम्र 22 वर्ष पिता अनिल सिंह, वारिसलीगंज के शैलेश कुमार उम्र 20 वर्ष पिता बालाजीवन राउत और ऋषि कुमार उम्र 22 वर्ष पिता सतन राउत और बेलधा ग्राम के मुरारी कुमार उम्र 29 वर्ष पिता उमेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है. 

इन सामानों को किया बरामद
पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 07 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 01 कीपैड मोबाईल, मोबाईल डाटा रजिस्टर जिसमें नाम, पता और मोबाइल नंबर अंकित रहता है. उन्हीं मोबाइल नंबरों पर गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा फोन कर लक्की ड्रा का प्रलोभन देकर ठगी के काम करते थे.
इनपुट- यशवंत सिन्हा, नवादा 

यह भी पढ़ें- PM Kisan Nidhi Yojana: किसानों को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये गलती? बंद हो सकता है योजना का लाभ

Trending news