Biha Board: अब नहीं होगा मंथली एग्जाम, बिहार सरकार ने सरकारी विद्यालयों में परीक्षा सिस्टम बदला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2543145

Biha Board: अब नहीं होगा मंथली एग्जाम, बिहार सरकार ने सरकारी विद्यालयों में परीक्षा सिस्टम बदला

Bihar News: बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों में मासिक एग्जाम को खत्म कर दिया है. अब कक्षा 1 से 12वीं तक वीकली टेस्ट हुआ करेगा. हर सोमवार को छात्रों का टेस्ट लिया जाएगा.

प्रतीकात्मक

Bihar Exam System Changed: बिहार के सरकारी विद्यालयों के परीक्षा सिस्टम में बदलाव किया गया है, इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग ने प्रेस रिलीज जारी कर दी. शिक्षा विभाग ने रिलीज में लिखा कि बिहार सरकार ने सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में क्लास 1 टू 12 तक परीक्षा सिस्टम में बदलाव किया है.... मासिक एग्जाम को खत्म कर दिया गया है.... कैलेंडर वर्ष 2025 से त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा ली जाएगी. सरकार ने मंथली एग्जाम को खत्म करके अब वीकली टेस्ट की प्रक्रिया लागू कर दी है. अब कक्षा 1 से 12वीं तक वीकली टेस्ट हुआ करेगा. हर सोमवार को छात्रों का टेस्ट लिया जाएगा.

इतना ही नहीं राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र कक्षा 1 से 8वीं तक की परीक्षा लेगी. वहीं 9वीं से 12वीं तक की परीक्षाओं का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति करेगी. इसके लिए टाइम टेबल जारी किया जाएगा. पहले की तरह इंटरनल असेसमेंट का आयोजन होगा और इसका रिजल्ट छात्रों व उनके पैरेट्स के साथ शेयर किया जाएगा. बिहार विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 9वीं और 12वीं के लिए परीक्षाएं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं, सेंटअप, कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पहले की तरह रहेंगी.

ये भी पढ़ें- बिहार में CHO पेपर लीक मामले में 36 लोगों को भेजा गया जेल, आरोपियों में 5 महिलाएं भी

बिहार सरकार का मानना है कि इस फैसले से राज्य की स्कूलों शिक्षा और मूल्याकंन प्रक्रिया को और ज्यादा सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. शिक्षा विभाग के यह बदलाव सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में लागू होंगे. प्रेस रिलीज में कहा गया कि यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मूल्यांकन प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news