Bihar Samachar: बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए 45 साल से अधिक के लोगों का टीकाकरण उनके घर के पास ही कराने के लिए यह बड़ी पहल की है.
Trending Photos
Patna: बिहार में कोरोना के टीके की किल्लत खत्म हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने हरी झंडी दिखाकर राज्य में टीका एक्सप्रेस की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 121 टीका एक्सप्रेस को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रवाना किया.
ये भी पढ़ेंः बिहार सरकार ने HC में दिया हलफनामा, कहा-कोरोना जांच के लिए सभी जिलों में होगी RT-PCR लैब
बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए 45 साल से अधिक के लोगों का टीकाकरण उनके घर के पास ही कराने के लिए यह बड़ी पहल की है. टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 'आगे की चुनौती से निपटने के लिए भी पूरी तैयारी है. टीका एक्सप्रेस के साथ ही आरटीपीसीआर (RT-PCR) जांच के लिए चार और मोबाइल टेस्टिंग वैन भी रवाना की है.
जिलों में डोर-टू-डोर होगा टीकाकरण
बिहार सरकार की तरफ से 121 वैक्सीनेशन वैन राज्य के 38 जिलों के रवाना की गई हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल तरीके से इसका शुभारंभ किया. वहीं, सभी गाड़ियों को पटेल भवन आपदा विभाग के नीचे से डिप्टी सीएम रेणु देवी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 'बहुत खुशी की बात है कि आज शहरी क्षेत्रों के लिए टीका एक्सप्रेस की शुरुआत की गई है. इसके लिए मैं स्वास्थ्य विभाग को विशेष तौर पर बधाई देते हूं. इन 121 टीका एक्सप्रेस से राज्य के लगभग 88 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लक्ष्य रखा गया है कि इस साल के अंत तक राज्य के सभी लोगों को टीका दे दिया जाए.'
ये भी पढ़ेंः बिहार सरकार ने HC में दायर किया हलफनामा, कहा- ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर बन रहा राज्य
एक दिन में 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य
टीका एक्सप्रेस में कुल 121 गाड़ियों को शामिल की गई है. एक गाड़ी से एक दिन में 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में 212 गाड़ियों को कुल लक्ष्य 24,200 दिया गया है और इसे हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, आदेश दिया गया है कि इन वाहनों से शहरी क्षेत्रों में 45 वर्ष आयु से अधिक उम्र के लोगों का कोविड- 19 (Covid-19) टीकाकरण उनके घर के पास ही किया जाएगा.
लक्ष्य पूरा होने तक चलेगा अभियान
इस अभियान का प्रारंभ गुरुवार से जून तक के लिए किया गया है. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय (Mangal Pandey) कहा है कि 'जब तक लक्ष्य पूरा नहीं होता इसे बंद नहीं किया जाएगा. टीका एक्सप्रेस से लोगों को टीका कराने में सहुलियत होगी.' उन्होंने कहा कि 'लोग वहां पर जाकर टीका लगवा सकेंगे और उनका पूरा डिटेल वहां जमा होगा. साथ ही दोबारा टीका लगाने की तिथि की जानकारी दी जाएगी और उन्हें दोबारा टीका लगाया जाएगा.'
उन्होंने कहा कि 'सरकार का उद्देश्य है अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराएं. केंद्र सरकार भी इसमें सहयोग कर रही है. केंद्र सरकार के द्वारा भी टीके की उपलब्धता को लेकर सहमति दी गई है. केंद्र सरकार के गाईडलाइन का पालन करते हुए टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है.'
(इनपुट: रूपेंद्र श्रीवास्तव)