बिहार सरकार ने HC में दिया हलफनामा, कहा-कोरोना जांच के लिए सभी जिलों में होगी RT-PCR लैब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar912937

बिहार सरकार ने HC में दिया हलफनामा, कहा-कोरोना जांच के लिए सभी जिलों में होगी RT-PCR लैब

Bihar Samachar:  बिहार के 38 जिलों में आरटी पीसीआर लैब कोरोना जांच हेतु उपलब्ध होगी.

 

बिहार सरकार ने HC में दिया हलफनामा.(फाइल फोटो)

Patna: बिहार सरकार ने कोरोना (Corona) महामारी की रोकथाम से संबंधित लोकहित याचिकाओं की सुनवाई. इसी के दौरान पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) को हलफनामा दिया गया. वहीं, बताया गया कि जल्द ही बिहार के 38 जिलों में आरटी पीसीआर (RT-PCR) लैब कोरोना जांच हेतु उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ेंः कोरोना पर जीत की ओर बिहार! 22 जिलों में 50 से कम पॉजिटिव केस

20 जिले में RT-PCR लैब हुई चालू
कोर्ट में दाखिल रिपोर्ट में बताया गया है कि निजी एवं सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को मिलाकर अभी 20 जिले में RT-PCR लैब चालू है. साथ ही अन्य 10 जिले में निर्माणाधीन है और जो अगले 1 महीने में चालू होगी. 

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन दे रहा RT-PCR लैब वैन  
बिहार सरकार ने 5 मोबाईल RT-PCR लैब मंगवाया है. इनमें से 3 चालू अवस्था में हैं.  इसके अलावा 5 मोबाइल RT-PCR लैब वैन बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा दी जा रही है. जो अगले 2 हफ्ते में बिहार में कार्य करने लगेगी. 

उपर्युक्त 10 मोबाइल RT-PCR वैन में से को 3 बचे हुए जिलों में रख दिया जाएगा. इससे 38 जिलों में कोरोना टेस्टिंग के लिए आरटी पीसीआर लैब की सुविधा उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ेंः पटना हाईकोर्ट का आदेश, 1.25 लाख शिक्षकों के नियोजन में दिव्यांगों को मिलेगा 4 फीसदी आरक्षण

मार्च में 13 लाख और  34 लाख जांच मई में की गई
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि मार्च में यहां कुल 13,05,479 करोना जांच हुई थी. वहीं, मई में यह बढ़कर 34,89,367 कोरोना टेस्ट किया गया.

Trending news