बिहार-झारखंड के छात्रों के पास जिला लोक अभियोजन अधिकारी बनने का मौका, निकली बंपर वैकेंसी, जानें पूरी Detail
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar981622

बिहार-झारखंड के छात्रों के पास जिला लोक अभियोजन अधिकारी बनने का मौका, निकली बंपर वैकेंसी, जानें पूरी Detail

बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर हैं. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (ADPPO) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.

छात्रों के पास जिला लोक अभियोजन अधिकारी बनने का मौका (फाइल फोटो)

Patna: बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर हैं. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (ADPPO) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. ऐसे में इच्छुक  7 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से फॉर्म फिल कर सकते हैं.  

ऐसे करें आवेदन

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 8 सितंबर से शुरू होंगे. इस भर्ती (CGPSC Jobs) के माध्यम से असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (ADPPO) के पद पर कुल 67 रिक्तियां भरी जाएंगी. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ​सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाना होगा. 

कुल पद

असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (ADPPO) के पद पर कुल 67 पदों में नियुक्ति होगी. इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 26 पद, ओबीसी में 08 पद, एससी में 10 पद और एसटी में 23 पद हैं. 

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एलएलबी डिग्री (LLB Degree) की डिग्री होना जरूरी है. 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 01 जनवरी 2021 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्ग को आयु में छूट मिलेगी. 

 ये भी पढ़ें: बिहार-झारखंड के छात्रों के पास ग्राम विकास अधिकारी बनने का मौका, निकली बंपर वैकेंसी, जानें पूरी Detail

 

वेतन 

चयनित उम्मीदवार को पे लेवल-9 के तहत 38100 रुपये से 124000 रुपये तक वेतन मिल सकता है. 

आवेदन शुल्क

जनरल या ओबीसी                       400 रुपये
एससी, एसटी या भूतपूर्व सैनिक       300 रुपये

 

Trending news