मौसम विभाग की माने तो किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर में भारी बारिश और मेघ गर्जन देखने को मिल सकता है.
Trending Photos
Patna: बिहार में अगले 24 घंटों में भारी बारिश, वज्रपात और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस दौरान उत्तर बिहार के जिले इससे प्रभावित हो सकते हैं. मौसम विभाग की माने तो किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर में भारी बारिश और मेघ गर्जन देखने को मिल सकता है.
इसके साथ ही मौसम विभाग (Meteorological Department) द्वारा पटना सहित राज्य के 21 जिलों में अगले 24 घंटों में आकाशीय बिजली और मेघ गर्जन की सूचना जारी की गई है. इनमें किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, जहानाबाद, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर और जमुई शामिल हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने विशेष रूप से इन क्षेत्रों में चेतावनी जारी करते हुए यहां के लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: गया से गुजर रही मानसून की टर्फ लाइन, अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश
विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि उचित सावधानी एवं सुरक्षा उपाय बरतने के साथ-साथ बिजली चमकने या गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देने के बाद किसानों तथा नागरिकों को पक्के घर में शरण लेने की सलाह दी जाती है.