Bihar Weather: मानसून ने लौटने का दिया संकेत, बाढ़ के खतरे के बीच होगी झमाझम बारिश, देखें अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2442413

Bihar Weather: मानसून ने लौटने का दिया संकेत, बाढ़ के खतरे के बीच होगी झमाझम बारिश, देखें अपडेट

Bihar Weather: मानसून के दौरान बिहार में 938.6 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक केवल 676.1 मिलीमीटर बारिश हुई है. बारिश में इस कमी को गंभीर खतरे का संकेत माना जा रहा है. कई जिलों में इस साल 50 प्रतिशत से भी कम बारिश दर्ज की गई है.

 

Bihar Weather: मानसून ने लौटने का दिया संकेत, बाढ़ के खतरे के बीच होगी झमाझम बारिश, देखें अपडेट

पटना: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने लौटने का संकेत दे दिया है. राजस्थान और गुजरात के इलाकों से मानसून वापस लौटने की शुरुआत हो चुकी है. इस साल बिहार में मानसून के दौरान कम बारिश हुई है, जिससे राज्य में सूखे जैसे हालात बन गए हैं. बिहार में मानसून के दौरान 28% कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार आमतौर पर बिहार में मानसून के समय 938.6 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन इस साल अब तक केवल 676.1 मिलीमीटर बारिश हुई है. कई जिलों में तो 50% से भी कम बारिश दर्ज की गई है. सबसे कम बारिश सारण जिले में हुई है, जहां केवल 375.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 56% कम है. मधुबनी में 53% और वैशाली में 52% कम बारिश हुई है.

साथ ही पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संजय कुमार का कहना है कि मौसम चक्र में बदलाव के कारण बारिश में कमी आई है. मानसून के दौरान और सामान्य दिनों में भी बारिश में कमी देखी जा रही है, जो प्रदेश के लिए चिंता का विषय है. न केवल बिहार, बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में भी कम बारिश हो रही है, जबकि देश के पश्चिमी हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो रही है.

ये भी पढ़िए-  Aaj Ka Rashifal: मेष और कन्या समेत इन 4 राशि वालों को धन दौलत की होगी प्राप्ति, पढ़ें पूरा राशिफल

 

Trending news