बिहार में मानसून आने की आहट! जानें अगले 2 दिन में राज्य के किन क्षेत्रों में होगी बारिश
Advertisement

बिहार में मानसून आने की आहट! जानें अगले 2 दिन में राज्य के किन क्षेत्रों में होगी बारिश

Bihar News: अगले दो दिन के लिए राज्य के कुछ क्षेत्र में होने वाले बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

 

राज्य के कई हिस्स में अगले दो दिन मेघगर्जाना के साथ बारिश की संभावना  (फाइल फोटो)

Patna: बिहार राज्य के दक्षिण-पश्चिम में बीते कुछ दिनों से मानसून के आगमन की परिस्थितियां बन रही हैं. मौसम विभाग के पटना स्थित कार्यालय ने अगले दो दिन के लिए राज्य के कुछ क्षेत्र में होने वाले बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. 

जानकारी के अनुसार, अगले तीन से चार दिन प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. पश्चिम चंपारण, सीवान, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण में 12 व 13 जून गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है. 

साथ ही इन जिला के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि कुछ क्षेत्र में मेघ गर्जन व आकाशीय बिजली की संभावना है, ऐसे में बारिश के दौरान घर से निकलने से बचें. 

हालांकि, 15 जून तक इन जिलों में बारिश होते रहने की संभावना है. इसके अलावा, उत्तर बिहार की बात करें तो सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर जिले में भी कुछ जगहों पर बारिश व मेघ गर्जन की बात कही जा रही है. 

ये भी पढ़ें- कटिहार: कोरोना वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं ग्रामीण, जानें क्या है वजह

साथ ही एक या दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. गौरतलब है कि राज्य में शुक्रवार को तापमान में थोड़ी कमी आई है. प्रदेश के कुछ जगहों पर तो बारिश होने की बात भी सामने आ रही है. 

Trending news