कोरोना के चलते सरकार ने कसी कमर, 87,800 रेमडेसिविर बिहार को किए आवंटित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar893774

कोरोना के चलते सरकार ने कसी कमर, 87,800 रेमडेसिविर बिहार को किए आवंटित

Bihar Samachar: केंद्र सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए  ने 87,800 रेमडेसिविर बिहार को आवंटित किए हैं.

कोरोना के चलते सरकार ने कसी कमर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: बिहार में बढ़ते कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार ने अपनी कमर कस ली है. संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए  ने 87,800 रेमडेसिविर बिहार को आवंटित किए हैं. यह कोटा 21 अप्रैल से 9 मई तक के लिए लागू है.

जानकारी के अनुसार, इसमें सबसे ज्यादा जाइडस को 40 हजार रेमडेसिविर देना है. साथ ही हीट्रो को 26 हजार, माइलन 3500, सिप्ला 7300, सिंजेन सन 2000, जुबिलेंट 6000 और डॉ रेड्डी से 3000 इंजेक्शन का कोटा तय है. स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के निदेशक व फार्मास्युटिकल विभाग के संयुक्त सचिव ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें- बिहार में Corona विस्फोट, एक दिन में 13 हजार से अधिक नए केस

बता दें कि इससे पहले बिहार सरकार (Bihar Government) ने 14 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir injection) की खरीदारी की थी. ये इंजेक्शन स्वास्थ्य समिति को दिए गए. बाद में ये इंजेक्शन सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में उपलब्ध कराए जाएंगे. 

वहीं, राज्य के 12 मेडिकल कॉलेजों में 5,000 रेमेडिसिविर दिया गया है. इनमें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल व डिस्ट्रिक्ट कोविड हॉस्पिटल शामिल हैं. एम्स को 800, एएनएमसीएच गया को 400, जीमेसीएच बेतिया को 200, केटीएमसीएच मधेपुरा को 100, जेएलएनएमसीएच भागलपुर को 750, एनएमसीएच पटना को 800, डीएमसीएच दरभंगा को 250, पीएमसीएच पटना को 350, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर को 500, नीआइआइएमएस, पावापुरी को 300, ईएसआइसी बिहटा को 150 और आइसीआइएमएस पटना को 400 रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- देश में Corona से ठीक होने की दर में लगातार हो रही है बढ़ोतरी: अश्विनी कुमार चौबे

Trending news