Bihar News: कुलपतियों के चालू खाते होंगे बंद, के के पाठक का नया फरमान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2012238

Bihar News: कुलपतियों के चालू खाते होंगे बंद, के के पाठक का नया फरमान

KK Pathak New Order: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने नया फरमान जारी कर कुलपतियों के चालू खातों को बंद करने का आदेश दिया है. 

Bihar News: कुलपतियों के चालू खाते होंगे बंद, के के पाठक का नया फरमान

Bihar News: बिहार का शिक्षा विभाग इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए किए जा रहे बड़े बदलाव है. विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक लगातार बिहार की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के कदम उठा रहे हैं. इसी क्रम में अब उन्होंने एक और बड़ा फरमान जारी किया है, जिसके तहत कुलपतियों के चालू खातों को बंद करने को कहा गया है. 

के के पाठक का नया फरमान 
बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के लिए जारी आदेश के अनुसार, चालू खाते के पैसे को बचत खाते में ट्रांसफर करने को कहा गया है. बता दें कि इससे पहले बीते नवंबर में केके पाठक ने दो विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, प्रतिकुलपतियों, कुलसचिवों, परीक्षा नियंत्रकों, वित्त पदाधिकारियों एवं वित्त परामर्शियों का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया था. इससे राजभवन और शिक्षा विभाग आमने सामने हो गया था. मामला इन दोनों ही यूनिवर्सिटीज में लेट रिजल्ट देने से जुड़ा हुआ था.

ये भी पढ़ें- Bihar: स्कूलों के बाद अब यूनिवर्सिटी की छुट्टियों में कटौती, देखें 2024 की लिस्ट

पहले भी दिया था वेतन रोकने का आदेश 
इससे पहले जब केके पाठक ने मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के प्रभारी वीसी और प्रो. वीसी का वेतन रोकने का आदेश दिया था, जिसके तहत उनकी वित्तीय शक्तियों और बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया था. इस मामले के लेकर विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि राज्यपाल को भी इसमें दखल देना पड़ गया. राज्यपाल के प्रमुख सचिव ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर बताया था कि नियम के अनुसार, राज्य सरकार विश्वविद्यालयों का ऑडिट तो कर सकती है, लेकिन बैंक खातों को फ्रीज नहीं कर सकती.

Reporter:- Sunny Kumar

ये भी पढ़ें- BPSC TRE Result: शिक्षक बहाली सप्लीमेंट्री रिजल्ट, सफल अभ्यर्थियों को जिला आवंटित

Trending news