बिहार में वैक्सीन की कमी को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू, RJD ने टीकाकरण में सरकार को बताया फेल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar942009

बिहार में वैक्सीन की कमी को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू, RJD ने टीकाकरण में सरकार को बताया फेल

Bihar Samachar: राजद बिहार सरकार को टीकाकरण में फेल बता रहीं है. यही नहीं राजद ने सरकार को हवा हवाई करार दिया. दूसरी तरफ जानकर बताते है कि सरकार ने जो टारगेट सेट किया है, उसे प्राप्त करना मुश्किल होता जा रहा है.

बिहार में वैक्सीन की कमी को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: बिहार कोविड-19 के टीके की किल्लत से जूझ रहा है. वैक्सीन (Vaccine) की कमी से लोगों की परेशानियां बढ़ रही हैं, तो वहीं अब इसपर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है.

बता दें कि राजद (RJD) बिहार सरकार को टीकाकरण (Vaccination) में फेल बता रहीं है. यही नहीं राजद ने सरकार को हवा हवाई करार दिया. राजद विधायक और अधिवक्ता राकेश रोशन ने कहा है कि 'यह सरकार सिर्फ प्रचार करती है. टीके के लिए राजधानी पटना से लेकर मुसाफिर तक लोग परेशान हैं, टीका केंद्र से निराश होकर लौट रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में टीका केंद्रों पर टीका लेने के लिए मारपीट हो रही है. पीएमसीएच (PMCH) जैसे बड़े हॉस्पिटल में भी कुव्यवस्था देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ टीके को लेकर सरकार हवाबाजी कर रही है. होर्डिंग और पोस्टर लगा रही है.'

उन्होंने कहा कि 'ऐसे कार्यालय में होर्डिंग और पोस्टर लगाए जा रहे हैं जहां आम लोगों से कोई लेना देना नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे कहते हैं कि तीसरी लहर की तैयारी की जा रही है, सारे हॉस्पिटल में व्यवस्था की जा रही है और वहीं कोरोना वायरस (Coronavirus) का बड़ा हथियार टीका का अभाव बिहार में देखने को मिल रहा है. यह सरकार टीकाकरण में फेल हो गई है.'

ये भी पढें- बिहार में Corona Vaccine की भारी किल्लत, राज्य में फिर रुका टीकाकरण

इधर, राजद के आरोप पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि 'बिहार सरकार (Bihar Government) सभी लोगों को वैक्सीन दिलाएगी. तय समय में तय लक्ष को पूरा किया जाएगा. गांव-गांव में टीका अभियान चल रहा है. पटना में विशेष टीका केंद्रों पर 24 घंटे टीका दिया जा रहा है. कहीं कोई किल्लत नहीं है.'

दूसरी तरफ जानकर बताते है कि सरकार ने जो टारगेट सेट किया है, उसे प्राप्त करना मुश्किल होता जा रहा है. राजनीतिक विश्लेषण रवि उपाध्याय कहते हैं कि 'बिहार सरकार ने 6 महीने में टीका देने का लक्ष्य रखा है. इस हिसाब से हर दिन साढ़े तीन लाख के पास टीका लोगों को लगना चाहिए. पिछले 15 दिनों में एक-दो दिन छोड़कर बाकी किसी दिन भी तीन लाख लोगों का टीकाकरण नहीं हो सका है. ऐसे में सरकार लक्ष्य प्राप्ति की ओर जाती नहीं दिख रही है.'

Trending news