Bihar Police: बिहार में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां इतने दिनों तक रद्द, जारी हुआ हाई अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2073067

Bihar Police: बिहार में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां इतने दिनों तक रद्द, जारी हुआ हाई अलर्ट

Bihar Police Leave: बिहार में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने 27 जनवरी राज्य के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इसके लिए मुख्यालय ने निर्देश भी जारी किया है.

Bihar Police: बिहार में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां इतने दिनों तक रद्द, जारी हुआ हाई अलर्ट

पटना: Bihar Police Leave: बिहार में गणतंत्र दिवस (Republic Day) और अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) को देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से निर्देश भी जारी किया गया है. इसके अलावा राजधानी पटना समेत राज्य के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं सीमावर्ती जिलों के एसपी को इलाके में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 27 जनवरी तक रद्द रहेंगी.

एडीजी जेएस गंगवार ने कहा कि पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन होता है. इसके अलावा सभी जिला मुख्यालयों में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा. राज्य केसरकारी कार्यालयों और  विद्यालयों में भी ध्वजारोहण होता है और इससे जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हर साल होते हैं. इसके लिए इस साल भी हर साल की तरह विशेष रूप से व्यवस्था की गई है. सभी जगह चौकसी बरतने का निर्देश दिए गए हैं.

एडीजी ने आगे ताया कि जो हमारा कमान कंट्रोल सेंटर है उसे एक्टिवेट कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर कोई भी  व्यक्ति किसी भी तरह का असामाजिक पोस्ट करता है या ऐसा पोस्ट करता है जिसे चलते विद्रोह होता है, सड़कों पर हुड़दंग करता है तो निश्चित रूप से उसके खिलाफ हमलोग कार्रवाई करेंगे. हालांकि स्थिति अभी तक नियंत्रण में है. वहीं दूसरी ओर ये जानकारी मिली है कि 15 जिलों के दियारा क्षेत्रों में 23 पुलिस कैंप बनाए गए हैं. पटना और वैशाली के दियारा क्षेत्र में तीन पुलिस कैंप बनाए गए हैं. पुलिस पहले उन दियारा क्षेत्रों में नहीं जाती थी. बिहार पुलिस ने मिशन सुरक्षा के तहत दियारा क्षेत्र में कैंप लगाया है.

ये भी पढ़ें- धनबाद में म्यूचुअल फंड के दफ्तर से मिला युवती का शव, मैनेजर पर हत्या का आरोप

Trending news