Bihar Police SI, Sergeant Exam 2021: दारोगा-सार्जेंट भर्ती परीक्षा की बदलेगी तारीख! जानें पूरी अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar968328

Bihar Police SI, Sergeant Exam 2021: दारोगा-सार्जेंट भर्ती परीक्षा की बदलेगी तारीख! जानें पूरी अपडेट

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग यानि बीपीएसएससी में इस बात पर गंभीरता से विचार चल रहा है कि दारोगा और सार्जेंट के 2 हजार 213 पदों के लिए परीक्षा कब ली जाए. 

दारोगा-सार्जेंट भर्ती परीक्षा की बदलेगी तारीख! (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) अगले महीने से शुरू होने जा रहे हैं. सितंबर से दिसंबर तक चलने वाले इस पंचायत चुनाव का असर परीक्षाओं के आयोजन पर पड़ेगा. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग यानि बीपीएसएससी (BPSSC) में इस बात पर गंभीरता से विचार चल रहा है कि दारोगा और सार्जेंट के 2 हजार 213 पदों के लिए परीक्षा कब ली जाए. ऐसे में इस बात की संभावना है कि अब प्रारंभिक लिखित परीक्षा दिसंबर के आखिरी सप्ताह या जनवरी में हो. 

दरअसल, 2 हजार 213 पदों के लिए बीपीएसएससी के पास रिकॉर्ड संख्या में आवेदन आए हैं. पंचायत चुनाव की वजह से सरकार को सुरक्षा बलों की जरूरत होगी. इसके साथ ही प्रारंभिक परीक्षा के लिए पूरे बिहार में परीक्षा केंद्र भी बनाए जाएंगे और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सुरक्षाबलों की जरूरत होगी. लिहाजा पंचायत चुनाव और प्रारंभिक परीक्षा एक साथ होना मुमकिन नहीं लग रहा है. सूत्र बताते हैं कि अब पंचायत चुनाव के बाद ही परीक्षा होगी. 

ये भी पढ़ें- India Post GDS Recruitment 2021: बिना परीक्षा सरकारी नौकरी पाने का ना गवाएं मौका, Details पढ़ जल्द करें Apply

बता दें कि इससे पहले पिछले साल आयोग ने सार्जेंट और दारोगा के पदों के लिए विज्ञापन निकाला था. इसके लिए आयोग के पास 6 लाख से अधिक लोगों के आवेदन आए हैं. दारोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा होगी. बिहार में कांस्टेबल की बहाली जहां केंद्रीय चयन पर्षद करता है वहीं दारोगा की बहाली बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग करता है. 

Trending news