Bihar Politics: 2024 चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, अब इस मिशन पर करेगी काम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2051781

Bihar Politics: 2024 चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, अब इस मिशन पर करेगी काम

Bihar News : बिहार में 2024 को लेकर भाजपा ने अपनी तैयार पूरी कर ली है. जगह-जगह जिले में पन्ना सम्मेलन के तहत हर वोटर तक पहुंचने की कवायद तेज कर दी है.  

Bihar Politics: 2024 चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, अब इस मिशन पर करेगी काम

Bihar Politics: मिशन 2024 को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है और युद्ध स्तर पर जमीनी स्तर पर काम के लिए अपने मुख्य संगठन समेत सभी सहयोगी संगठन को तैयार किया जा रहा है. साथ ही उन्हें मूल मन्त्र भी दिए जा रहे हैं, इतना ही नहीं मुद्दों को लेकर पार्टी मैदान में हैं और पार्टी के प्रवक्ता, पैनलिस्ट किन बातों को कैसे रखे इसके लिए भी वर्कशॉप के जरिये उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

भाजपा विधायक नीतिन नविन ने बताया कि पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में बीजेपी युवा मोर्चा का कार्यक्रम होना है इसके लिए सनातन संस्कृति के तहत पूजा पाठ के साथ भूमि पूजन कर तैयारी शुरू की गयी. विवेकानंद जयंती के मौके पर पटना के मिलर हाई स्कूल में पार्टी के ओर से युवा समागम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों युवा प्रतिनिधि शामिल होंगे, बीजेपी युवा मोर्चा को भी मूल मन्त्र देकर मिशन 2024 की तैयारी में लगा रही है. साथ ही सभी मंच मोर्चा को ग्राउंड जीरो पर उतरा जा रहा है.

कुंतल कृष्णन ने कहा कि बुधवार को स्मृति ईरानी पटना पहुंच रही है और पार्टी के सभी प्रवक्ता पैनलिस्ट के साथ जिला स्तर के सभी मंच मोर्चा के प्रवक्ता पैनलिस्ट और मीडिया प्रभारी को लेकर वर्कशॉप आयोजित किया गया है, जिससे  वैचारिक बाते राखी जाएंगी. जिन बातों को आमजन के बिच लेकर जाना है साथ ही टीवी डिबेट की तयारी और प्रवक्ता के आचरण से लेकर लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के मीडिया सेंटर की तैयारी, सोशल मीडिया और मीडिया के बिच समन्वय समेत तमाम मुद्दों पर कमर कसनी है.

मनोज शर्मा ने बताया कि एक ओर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाना है. वही विपक्ष के कमजोड़ कड़ी पर प्रहार करना है. इन सब बातों का मुकम्मल प्रशिक्षण के साथ मुद्दों को प्रभावी तरीके से रखने के लिए टास्क सौपे जा रहे हैं, देश भर में पार्टी 15 जनवरी तक मीडिया वर्कशॉप के जरिये अपना होमवर्क पूरा कर लेगी और उन बातों को लेकर जमीनी स्तर पर जाया जायेगा. राम मंदिर का मुद्दा को मजबूती के साथ सबको भावनात्मक तरीके से जोड़ना है साथ ही  समीकरण को भी विस्तार देना है, इस कड़ी में एक ओर लव कुश रथ यात्रा के जरिये राज्य भर में पार्टी के लोग लव कुश समाज के बिच पहुंच रहे हैं. वही, आरजेडी के कोर वोट बैंक माय समीकरण में भी सेंध लगाने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है इस कड़ी में कई कार्यक्रम पार्टी ने आयोजित किये हैं और अब पटना में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहकन यादव को सम्मानित करने का कार्यक्रम बनाकर यादव समाज में भी सन्देश देने की कोशिश की जा रही है, यानी बीजेपी रणनीति तैयार कर अब उसे अमली जामा पहनाने में जुट गयी हैं और अब पार्टी के दिग्गज नेता जमीन पर उतरेंगे.

इनपुट- रजनीश

ये भी पढ़िए- Guru Pushya Yog 2024: इस तारीख को बनेगा गुरु पुष्य योग, जानें क्या है शुभ मुहूर्त

 

Trending news