दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी को मिलेगी मजबूती: हरिभूषण ठाकुर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2358723

दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी को मिलेगी मजबूती: हरिभूषण ठाकुर


Bihar Politics: बीजेपी के वरिष्ठ नेता व विधायक हरिभूषण ठाकुर ने दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने उम्मीद जताई की इससे बिहार में पार्टी मजबूत होगी और विधानसभा चुनाव में एनडीए के लिए एक बार फिर से सत्ता का मार्ग प्रशस्त होगा. 

 

दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी को मिलेगी मजबूती: हरिभूषण ठाकुर

Bihar Politics: पटना, 29 जुलाई बीजेपी के वरिष्ठ नेता व विधायक हरिभूषण ठाकुर ने दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने उम्मीद जताई की इससे बिहार में पार्टी मजबूत होगी और विधानसभा चुनाव में जीत का मार्ग प्रशस्त होगा.
ठाकुर ने ये बातें जायसवाल के बिहार आगमन के मौके पर कही. हरिभूषण ठाकुर ने कहा, “दिलीप जायसवाल द्वारा पार्टी की कमान संभाले जाने के बाद हमारी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 225 सीटों पर जीत की पताका फहराएगी. इस दिशा में आज हम सभी लोग संकल्प लेंगे और उस संकल्प को जमीन पर उतारने का भरसक प्रयास करेंगे
उन्होंने कहा, कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदों की जिम्मेदारी निष्ठापूर्वक संभालने के लिए अब दिलीप जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. इससे प्रदेश में बीजेपी को मजबूती मिलेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के लिए एक बार फिर से सत्ता का मार्ग प्रशस्त होगा. दिलीप जायसवाल द्वारा पार्टी की कमान संभाले जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भी देखने को मिल रहा है.”
उन्होंने आगे कहा, “दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी में नई जान आई है और अब लोग 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुके हैं. हमारी पार्टी फिलहाल कोई कमी नहीं है, सब कुछ ठीक चल रहा है”

यह भी पढ़ें: किसी रहस्य से कम नहीं है ट्रेन की बोगी पर लिखें ये नंबर, इस ट्रिक से करें डीकोड

बिहार बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आज (सोमवार) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पटना पहुंचें, जहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. अब तक बतौर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जिम्मेदारी संभाल रहे थे.बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपे जाने के बाद दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री ने दिलीप जायसवाल को पार्टी को असीम शुभकामनाएं. बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद दिल्ली आए, जहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान दिलीप जायसवाल प्रदेश में भाजपा का विस्तार कैसे करना है, इस पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. दिलीप जायसवाल ने खुद अपने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के संबंध में पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने कहा था, “देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, जन-जन के प्रेरणास्रोत, कार्यकर्ताओं के आदर्श एवं वैश्विक नेतृत्वकर्ता नरेंद्र मोदी जी का आज प्रधानमंत्री आवास पर आशीर्वाद प्राप्त हुआ. आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बिहार भाजपा का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर मुझे शुभकामनाएं दी और संगठन को सशक्त बनाने का गुरु मंत्र प्रदान किया. माननीय प्रधानमंत्री जी से बिहार की राजनीति पर भी विस्तृत चर्चा हुई और उनसे प्रेरणा लेकर मैं संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में कार्य करूंगा. ”

दिलीप जायसवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में भी विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि वो 3 अगस्त से प्रदेश का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. मुलाकात के दौरान वो कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी प्राप्त करेंगे कि कैसे जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जा सकता है. 
दिलीप मंत्री परिषद के सदस्य हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी हैं. 

यह भी पढ़ें: बिहार की बेटी अंशु ने जीता गोल्ड, फिलीपींस अर्निस वर्ल्ड चैंपियनशिप में किया कमाल

इनपुट-आईएएनएस

Trending news