बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, स्पेशल ट्रेनों के रूट में बदलाव, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar976079

बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, स्पेशल ट्रेनों के रूट में बदलाव, देखें लिस्ट

बिहार से होकर जाने वाली ट्रेनों के रूट में लखनऊ मंडल के रायबरेली स्टेशन (Rae Bareli Station) पर प्री एन.आई/एन.आई. तथा गंगागंज-रायबरेली-रूपामाऊ रेलखंड के दोहरीकरण कार्य की वजह से रूट में बदलाव किया गया है.

बिहार से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के रूट में बदलाव (फाइल फोटो)

Patna: बिहार के लोगों के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है. राज्य से होकर गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. दरअसल, उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के रायबरेली स्टेशन (Rae Bareli Station) पर प्री एन.आई/एन.आई. तथा गंगागंज-रायबरेली-रूपामाऊ रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर इस रेलखंड पर संचालित की जाने वाली पूर्व मध्य रेल की 10 ट्रेनों का परिचालन में बदलाव किया गया है. 

रद्द की गई स्पेशल ट्रेनें-
1. पटना से जम्मूतवी के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02355 पटना-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 31.08.2021, 04.09.2021,   07.09.2021 एवं 11.09.2021 को रद्द रहेगा.

2. जम्मूतवी से पटना के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02356 जम्मूतवी-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 01.09.2021, 05.09.2021,   08.09.2021 एवं 12.09.2021 को रद्द रहेगा.

3. कोलकाता से आगरा कैंट के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03167 कोलकाता-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 02.09.2021 एवं    09.09.2021 को रद्द रहेगा.

4 आगरा कैंट से कोलकाता के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03168 आगरा कैंट-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 04.09.2021 एवं    11.09.2021 को रद्द रहेगा.

5 हावड़ा से अमृतसर के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03005 हावड़ा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30.08.2021 से 12.09.2021 तक रद्द रहेगा. 

6 अमृतसर से हावड़ा के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03006 अमृतसर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 31.08.2021 से 14.09.2021 तक रद्द रहेगा.

7. सिंगरौली से टनकपुर के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05073 सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 05.09.2021 से           14.09.2021 तक रद्द रहेगा.

8. शक्तिनगर से टनकपुर के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05075 शक्तिनगर- टनकपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 05.09.2021 से        14.09.2021 तक रद्द रहेगा. 

9. टनकपुर से सिंगरौली के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05074 टनकपुर-सिंगरौली स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 04.09.2021 से         13.09.2021 तक रद्द रहेगा. 

10. टनकपुर से शक्तिनगर के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05076 टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 04.09.2021 से         13.09.2021 तक रद्द रहेगा.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें: 

1. दिनांक 30.08.2021 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 03006 अमृतसर-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-सुलतानपुर-प्रतापगढ़ के रास्ते चलेगी.

2. पुरी से दिनांक 31.08.2021, 03.09.2021, 05.09.2021, 07.09.2021, 10.09.2021 एवं 12.09.2021 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02875 पुरी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया प्रतापगढ़-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलेगी.

3. आनंद विहार टर्मिनस से दिनांक 31.08.2021, 03.09.2021, 05.09.2021, 07.09.2021, 10.09.2021 एवं 12.09.2021 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02876 आनंद विहार टर्मिनस-पुरी स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-सुलतानपुर-प्रतापगढ़ के रास्ते चलेगी.

'

Trending news