केंद्रीय मंत्री आर के सिंह और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच हुई कहासुनी, वीडियो हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1588851

केंद्रीय मंत्री आर के सिंह और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच हुई कहासुनी, वीडियो हुआ वायरल

केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने कहा कि हम नॉर्मल नेता नहीं है, समझ गए न हम नॉर्मल नेता नहीं है. आप सभी लोग कैबिनेट मंत्री की बात करते हैं, हम तो खुद प्रधानमंत्री के पास जाकर अपना इस्तीफा दे चुके है.

केंद्रीय मंत्री आर के सिंह और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच हुई कहासुनी, वीडियो हुआ वायरल

आरा : आरा में सोमवार को सांसद सह केंद्रीय मंत्री आर के सिंह और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई. दरअसल, वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी की जमीन तीन खंडों होने जा रही है. इस प्रक्रिया को रोकने की मांग  के उदेश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं  विरोद प्रदर्शन किया. जब केंद्रीय मंत्री आर के सिंह  ABVP कार्यकर्ताओं को समझाने पहुंचे तो उनके बीच कहासुनी हो गई. इनके बीच कहासुनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि जी बिहार झारखंड इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है.

केंद्रीय मंत्री बोले- मैं मूर्ख नहीं हूं सब समझता हूं 
केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने कहा कि हम नॉर्मल नेता नहीं है, समझ गए न हम नॉर्मल नेता नहीं है. आप सभी लोग कैबिनेट मंत्री की बात करते हैं, हम तो खुद प्रधानमंत्री के पास जाकर अपना इस्तीफा दे चुके है. जब प्रधानमंत्री ने मुझे समझाया और कहा नहीं-नहीं इसे वापस रखिए. इस्तीफे की कोई जरूरत नहीं है जो आपका काम हो वो हो जाएगा. साथ कहा कि मुझे किसी की चिंता नहीं है मुझे सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर चिंता है और अपने क्षेत्र की जनता के लिए में काम कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा. आप लोगों को बता दूं कि अगर कोई मुझे राजनीति समझाता है ना तो उस पर बहुत ही गुस्सा आता है. जिसके बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने कहा कि, ऐसी कोई बात नहीं है हम आपके साथ है. हमारे बात और सवाल को आप गलत समझ रहे हैं. ABVP कार्यकर्ताओं के सवाल के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, अच्छा मैं मूर्ख हूं क्या या हमको मूर्ख समझ रहे हो, मैं सब समजता हूं.

एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी तीन खंड में बंटने से रोकने के लिए लगाई गुहार
आरके सिंह ने कहा कि अपने क्षेत्र की जनता से जीतना में मिलता हूं उतना कोई सांसद नहीं मिलता होगा. जनता की परेशानियों को सुनता हूं और उसका समाधान करने का भी पूरा प्रयास करता हूं. वही एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यूनिवर्सिटी तीन खंड में बंट गया है. छात्रों को बहुत परेशानी हो रही है, शाहाबाद से कोइलवर यूनिवर्सिटी चली जाएगी तो छात्रों को काफी परेशानी होगी.

ये भी पढ़िए-  Vastu Tips: बेड के नीचे कभी ना रखें ये चीजें, मां लक्ष्मी हमेशा के लिए जाएगी रूठ

Trending news