Weather Update: आने वाले दिनों में बिहार में बदल सकता है मौसम, इन इलाकों में हो सकती है बारिश
Advertisement

Weather Update: आने वाले दिनों में बिहार में बदल सकता है मौसम, इन इलाकों में हो सकती है बारिश

 उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना हैं. इस दौरान यहां मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके अलावा 8 सितंबर तक कही-कहीं हल्की बारिश हो सकती हैं.

आने वाले दिनों में बिहार में बदल सकता है मौसम (फाइल फोटो)

Samastipur: उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना हैं. इस दौरान यहां मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके अलावा 8 सितंबर तक कही-कहीं हल्की बारिश हो सकती हैं. इसके अलावा केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि उत्तर बिहार के जिलो में हल्के बादल भी छाए रहेंगे. 

मुजफ्फरपुर जिले में आज सुबह से मौसम सुहाना बना हुआ हैं. आने वाले दो से तीन दिनों तक अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास होगा. 

मौसम विभाग के अनुसार इस समय औसतन 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अगले दो दिनों तक पछिया हवा तथा उसके बाद पूरवा हवा चलने की संभावना हैं.  इसके अलावा 8 सितंबर से पूर्वी की तरफ से आने वाली हवा की तीव्रता में तेजी आएगी. जिस वजह से बंगाल की खाड़ी निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल से होते हुए बिहार में आएगा. जिस वजह से 10 सितंबर से बिहार के दक्षिण हिस्से में स्थित पटना, गया, बेगूसराय सहित 19 जिलों के अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश हो सकती हैं.

 

Trending news