Bihar Weather: बिहार में आज बारिश का अलर्ट, मौसम में चक्रवात के चक्रव्यूह की एंट्री, जानें कैसा रहेगा मिजाज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1633408

Bihar Weather: बिहार में आज बारिश का अलर्ट, मौसम में चक्रवात के चक्रव्यूह की एंट्री, जानें कैसा रहेगा मिजाज

Bihar Weather Today on 31th march 2023: बिहार के मौसम में बीते कुछ दिनों से लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी मौसम  गरम हो रहा है तो कभी मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया जा रहा है. लगातार बीते चार दिनों से सूबे के तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद लोगों को कल से राहत मिली है.

Bihar Weather: बिहार में आज बारिश का अलर्ट, मौसम में चक्रवात के चक्रव्यूह की एंट्री, जानें कैसा रहेगा मिजाज

पटनाः Bihar Weather Today on 31th march 2023: बिहार के मौसम में बीते कुछ दिनों से लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी मौसम  गरम हो रहा है तो कभी मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया जा रहा है. लगातार बीते चार दिनों से सूबे के तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद लोगों को कल से राहत मिली है. मौसम विभाग ने कल हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था. 

12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग द्वारा दक्षिण मध्य और दक्षिण पश्चिम बिहार के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है. इन जिलों में राजधानी पटना समेत भागलपुर, जमुई, लखीसराय, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद और नवादा शामिल है. इन दिनों में 30 से 40 किलोमीटर तक लगातार हल्की बारिश होने की संभावना है. हल्की बारिश के साथ-साथ बादल गर्जन और बिजली चमकने की भी संभावना जताई थी. वहीं इसके साथ-साथ पूरे प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर की प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की भी उम्मीद है. तापमान में आंशिक कमी महसूस की जाएगी. 

मौसम विभाग ने किसानों को किया सतर्क  
मौसम विभाग द्वारा आज यानी शुक्रवार और शनिवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं किसानों को भी बारिश और ठनका से फसल बचाव के लिए सतर्क किया है. किसानों को सतर्क करते हुए कटी हुई फसल को पानी से बचाने और सुरक्षित रखने की सलाह दी है. 

बारिश से बना प्रदेश में नमी का वातावरण  
वहीं बीते दिन गुरुवार को पूरे प्रदेश में सबसे अधिक तापमान शेखपुरा में दर्ज किया गया. गुरुवार को शेखपुरा में 38 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.   पटना में 37.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव जारी है. बिहार में आंशिक बारिश की वजह से नमी का वातावरण बना हुआ है.  

यह भी पढ़ें-BSEB Bihar Board 10th Result 2023 Live: छात्रों की धड़कनें हुई तेज, कल आ रहा है बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट, यहां देखे अपडेट्स

Trending news