Bihar Weather Today, 3rd April 2023: बिहार का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. आगामी 48 घंटों को छोड़ गर्मी वापस अपना असर दिखाने वाली है. इस साल मौसम ने कई बार करवट ली है, लेकिन अब अप्रैल से जून तक पढ़ने वाली गर्मी थोड़ी अधिक पड़ेगी.
Trending Photos
पटनाः Bihar Weather Today, 3rd April 2023: बिहार का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. आगामी 48 घंटों को छोड़ गर्मी वापस अपना असर दिखाने वाली है. इस साल मौसम ने कई बार करवट ली है, लेकिन अब अप्रैल से जून तक पढ़ने वाली गर्मी थोड़ी अधिक पड़ेगी. इस साल मौसम थोड़ा ज्यादा गर्माहट वाला रहेगा. इन गर्मा के दिनों में ज्यादातर दिन लू लोगों को सताएगी.
अप्रैल में जा सकता है 40 के पार तापमान
इस साल सूरज की गर्माहट से तापमान में वृद्धि होगी. जिसके वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार, एक बार फिर गर्मी का दौर लौट रहा है. हालांकि बीते दिन हुई बारिश से लोगों को और खासतौर पर किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. लगातार 15 दिनों तक लोगों को सूरज का कहर सहना होगा. जिसके वजह से पारा 40 डिग्री को पार कर सकता है.
सामान्य तापमान में होगी वृद्धि
मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल में सामान्य तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी. इस दौरान लोगों को लू से बचने की सलाह दी जा रही है. लोगों को अप्रैल में गर्मी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत इस साल अप्रैल में 37 डिग्री सेल्सियस तक तापमान जाने की संभावना है. बीते कुछ दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी और गिरावट देखने को मिल रही है.
बेमौसम बारिश से फसलों को हुआ काफी नुकसान
बीते दो दिनों से बेमौसम बारिश ने लोगों को बुरी तरह परेशान कर के रख दिया है. जिसके वजह से लोगों को अपने कपड़े पहनने का सेंस ही समझ नहीं आ रहा था. सुबह जैकेट, दिन में कमीज तो शाम में रैन कोट पहनने को मजबूर हो रहे थे. हालांकि अब प्रदूषण वापस आने वाला है. सभी राज्यों में AQI को खराब होना सबसे बड़ी परेशानी है. वहां देखा जाए तो गर्म पछुआ हवा का चलना गेहूं की फसल के लिए काफी महत्वपूर्ण है. बेमौसम बारिश से आम की खेती और रबी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं गेहूं की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें- Aaj Ka Panchang 3 April 2023: आज सोम प्रदोष व्रत, पंचांग में जानिए शुभ तिथि और मुहूर्त