बिहार के 18 जिलेवासी सावधान! तापमान का टॉर्चर सहने के लिए हो जाइए तैयार, देखिए मौसम अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2510635

बिहार के 18 जिलेवासी सावधान! तापमान का टॉर्चर सहने के लिए हो जाइए तैयार, देखिए मौसम अपडेट

Bihar Latest Weather Update: बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के 18 जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज होने का अनुमान जताया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 18 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

बिहार की खबरें (File Photo)

Bihar Weather Update: बिहार में सर्दी ने लेट से दस्तक दी है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी पटना समेत प्रदेश के मौसम में बदलाव के आसार हैं. पुरवा हवा की जगह पछुआ हवा के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने के साथ ठंड में वृद्धि संभव है. मौसम शुष्क बने रहने के साथ पटना समेत कुछ जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, पटना समेत 18 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

मौसम विभाग के अनुसार, पटना का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री गिरावट के साथ 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि 17.8 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी में प्रदेश का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. पटना का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें:दिनेश से आम्रपाली दुबे मांग रही जाड़ के जुगाड़! आप भी जानिए क्या है वो?

मौसम विभाग के अनुसार. 16 नवंबर, 2024 दिन शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा. जिसके बाद से अगले 4 से 5 दिन मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा. सुबह के वक्‍त हल्का कोहरा छा सकता है. साथ ही शाम के वक्त सर्द हवाएं चल सकती हैं. हालांकि, बिहारवासियों को तेज सर्दी के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें:जानिए, 15 साल पहले खेसारी लाल यादव कैसे गाते थे हनुमान भजन, आपको यकीन नहीं होगा

पटना मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर महीने के दूसरे हफ्ते से तेज पड़ सकती है. ठंड इतनी तेज होगी कि हाड़-हाड़ कांप जाएंगे. मौसम विभाग के अनुसार, इस साल नवंबर के तीसरे सप्ताह के आखिरी दिनों में सर्दी पड़ने की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 15 नवंबर, 2024 तक राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क रहने और तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना जताई है. 

यह भी पढ़ें:राकेश मिश्रा का दावा! 'बारूद आ रहा है', लेकिन निकला सुतली बम! आप खुद देख लीजिए

इनपुट: सनी कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news