बिहार भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर (Hari Bhushan Thakur) ने शुक्रवार को एक अज्ञात कॉलर से जान से मारने की धमकी के संबंध में पुलिस शिकायत दर्ज कराई.
Trending Photos
Patna: बिहार भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर (Hari Bhushan Thakur) ने शुक्रवार को एक अज्ञात कॉलर से जान से मारने की धमकी के संबंध में पुलिस शिकायत दर्ज कराई. हरि भूषण ठाकुर, जो वर्तमान में विधानसभा के मानसून सत्र के लिए राज्य की राजधानी में हैं, उन्होंने कहा कि गुरुवार रात 10.47 बजे, उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने उन्हें एक विशेष समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने से परहेज करने या मौत का सामना करने की चेतावनी दी.
दर्ज कराई शिकायत
भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर (Hari Bhushan Thakur) ने कहा, 'हमने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस थाने में दी है और प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.' मधुबनी जिले के बिप्सी विधानसभा क्षेत्र के विधायक को एक हिंदूवादी कट्टरपंथी माना जाता है, जो अपने उग्र भाषणों और एक विशेष समुदाय के खिलाफ बयानों के लिए जाने जाते हैं.
भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर (Hari Bhushan Thakur) ने कहा, कि जान से मारने की धमकी देने वाले कायर हैं क्योंकि वे हिसाब चुकता करने के लिए हमसे भिड़ रहे हैं. उनकी हिंदू कट्टर छवि के कारण, भाजपा ने अग्निपथ विरोध के दौरान नौ अन्य नेताओं के साथ उन्हें वाई-श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है.
बता दें कि इससे पहले बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल (BJP MLA Hari Bhushan Thakur Bachol) का अग्निपथ योजना को लेकर बड़ा बयान था. उन्होंने बिहार में हिंसा के लिए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू के दो नेताओं को पर ही इसके जिम्मेदार होने का आरोप लगाया था.
(इनपुट: आईएएनएस)