BPSC TRE 3.0 Exam: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू, जान लें गाइडलाइन वरना हो सकती है मुश्किल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2342652

BPSC TRE 3.0 Exam: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू, जान लें गाइडलाइन वरना हो सकती है मुश्किल

BPSC TRE 3.0 Exam: शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन 27 जिलों के 404 केंद्रों पर एक पाली में दोपहर 12:00 से 2:00 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र पर कई स्तर के जांच से अभ्यर्थियों को गुजरना पड़ेगा. सबसे पहले ई प्रवेश पत्र को स्कैन कर संबंधित अभ्यर्थियों की जांच की जाएगी. इसके बाद अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक अटेंडेंस मैच कराया जाएगा. 

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा

BPSC TRE 3.0 Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 19 जुलाई, 2024 को शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 3.0 Exam) 2024 शुरू करेगा. उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों का एक सेट जारी किया है. आयोग 19 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा आयोजित करेगा. 9 जुलाई को आयोग ने उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड जारी किए.

शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन 27 जिलों के 404 केंद्रों पर एक पाली में दोपहर 12:00 से 2:00 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. पहले दिन शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय कक्षा 6 से 8 तक के लिए गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान हिंदी अंग्रेजी संस्कृत उर्दू विषय की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

परीक्षा केंद्र पर कई स्तर के जांच से अभ्यर्थियों को गुजरना पड़ेगा. सबसे पहले ई प्रवेश पत्र को स्कैन कर संबंधित अभ्यर्थियों की जांच की जाएगी. इसके बाद अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक अटेंडेंस मैच कराया जाएगा. अगर वह मैच नहीं होती है तो उनकी अलग से चार्ज की जाएगी. इसकी जानकारी बनाए गए कंट्रोल रूम को भी दी जाएगी.

इसके अलावा सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा की निगरानी होगी. 10,000 से अधिक कैमरे बीएससी कार्यालय के कंट्रोल सेंटर से सीधे जुड़ेंगे. बता दें कि 87,774 पदों पर नियुक्ति होनी है, जिसके लिए 5 लाख 81,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

रिपोर्ट: सनी

Trending news