Budget 2024: किसान, महिला, युवा और गरीबों की तरक्की व खुशहाली वाला बजट: नित्यानंद राय
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2350581

Budget 2024: किसान, महिला, युवा और गरीबों की तरक्की व खुशहाली वाला बजट: नित्यानंद राय

Budget 2024: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बजट में बिहाह को विशेष आर्थिक पैकेज देने पर पीएम मोदी और वित्त मंत्री का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि पीएम हमेशा बिहार की तरक्की और खुशहाली के लिए काम कर रहे है.

 

 केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

पटना: Budget 2024: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बजट में बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट किया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बजट 2024 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा बिहार की तरक्की और खुशहाली के लिए काम कर रहे है और बिहार के विकास के लिए उन्होंने पहले भी विशेष आर्थिक पैकेज का 2020 में ऐलान किया था. इस बजट में जिस तरह से बिहार को विशेष पैकेज देने का काम किया है. इसके लिए बिहार के 13 करोड़ लोग मोदी का स्वागत और अभिनंदन करते है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आगे कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए बुनियादी ढांचे के विकास से लेकर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है. इसमें बिहार में 3 एक्सप्रेस- वे खासतौर से पटना-पूर्णिया, बक्सर-बादलपुर, बोधगया-वैशाली में एक्सप्रेस वे का निर्माण 26000 करोड़ की लागत से होगा तो वहीं बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल बनेगा.

बिहार के पूर्व भाजपा अध्यक्ष और उजियारपुर से सांसद नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि जिस तरह से महाबोधि कॉरिडोर को विकसित करने का केंद्र सरकार ने जो फैसला किया है वह ऐतिहासिक है. नालंदा विश्वविद्यालय को पुराना गौरव फिर से हासिल हो. इसके लिए भी केंद्र सरकार आर्थिक संसाधन उपलब्ध कराने जा रही है. राजगीर से लेकर बिहार में पर्यटन को और बढ़ावा मिले इसके लिए भी केंद्र सरकार हर संभव आर्थिक मदद करेगी. 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज से न सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर यानी बुनियादी ढांचे के विकास में मदद मिलेगी, बल्कि इससे हजारों हजार लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा. महाबोधि कॉरिडोर के निर्माण से देश-विदेश से बोधगया आने वाले लोगों के लिए महाबोधि कॉरिडोर के भव्य दर्शन करने को मिलेंगे. वहीं इसके जरिए कई लाख लोगों को अस्थाई और अस्थाई रोजगार हासिल होगा.

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री जी ने कई कदम उठाए है और इसकी जितनी सराहना की जाए वह काम है. टूरिज्म एक ऐसा सेक्टर है. जिसके जरिए लाखों लोगों को न सिर्फ अस्थाई रोजगार मिलता है. बल्कि इससे इलाके का तीव्र गति से विकास होता है. इसी विकास के मूल मंत्र को ध्यान में रखकर बिहार के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान किया गया है.

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बजट में रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया गया है. मोदी सरकार 3.0 के इस बजट में युवाओं के कौशल विकास, शिक्षा, कृषि और रोजगार सृजन जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है. बजट में 2 लाख करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ युवाओं के लिए 5 स्कीम. इससे 5 करोड़ से ज्यादा युवाओं को लाभ होगा. रोजगार सृजन को प्रोत्साहन देने के लिए 3 स्कीमकी घोषणा की गई है. 

नित्यानंद राय ने कहा कि कृषि व उससे जुड़े सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है. जिससे देश के अन्नदाताओं को सीधे फायदा होगा और किसानो की जिंदगी में नए सिरे से खुशहाली, तरक्की, उन्नति और प्रगति होगी.

यह भी पढ़ें- Lalu Yadav Health Update: तबियत बिगड़ने पर लालू यादव को अस्पताल में कराया गया था भर्ती, डॉक्टरों ने किया डिस्चार्ज

Trending news