दिवाली और छठ मनाने के लिए लोग पटना छोड़ने लगे हैं. दरअसल राजधानी होने की वजह से पटना में बिहार के अलग-अलग हिस्सों से आकर लोग रहते हैं. लिहाजा परिवार के साथ लोग अपने घर वापस जा रहे हैं. सभी बड़ी और वातानुकूलित गाड़ियों में यात्री ठसाठस भरे हुए हैं.
Trending Photos
पटना: बिहार में दिवाली और छठ की छुट्टी शुरू हो चुकी है. आठ दिनों के लंबे अवकाश को देखते हुए लोगों का घर वापसी भी शुरू हो चुका है. परिवार के साथ बिताने के लिए पटना से लोगों का जाना शुरू हो चुका है. मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी सहित दूसरे जिलों में रहने वाले लोग अब अपने गंतव्य जिले की ओर जा रहे हैं. यात्रियों की बढ़ी आवाजाही से बस मालिकों के चेहरे भी खिल चुके हैं. इस दौरान बस में यात्रियों की भीड़ भी खूब देखने को मिल रही है.
आठ दिनों की लंबी छुट्टी
दिवाली और छठ मनाने के लिए लोग पटना छोड़ने लगे हैं. दरअसल राजधानी होने की वजह से पटना में बिहार के अलग-अलग हिस्सों से आकर लोग रहते हैं. लिहाजा परिवार के साथ लोग अपने घर वापस जा रहे हैं. सभी बड़ी और वातानुकूलित गाड़ियों में यात्री ठसाठस भरे हुए हैं. यात्रियों के मुताबिक, दिवाली से छठ के बीच आठ दिनों की लंबी छुट्टी है लिहाजा ये घर जाने का सबसे अच्छा वक्त है. यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण बस स्टैंड में भीड़ बढ़ रही है.
बसों में लोगों की भारी भीड़
दिल्ली, काठमांडू जाने के लिए भी बसों में लोगों की भारी भीड़ है. बिहार स्टेट ट्रांसपोर्ट के अधिकारी सज्जाद हुसैन के मुताबिक, दिवाली और छठ में भीड़ की वजह से अतिरिक्त कमाई की भी उम्मीद है. क्योंकि दिवाली और छठ लोग अपने परिवार के साथ ही मनाना चाहते हैं. यानि अगले आठ से दस दिन तक पटना से बाहर जाने का सिलसिला जारी रहेगा. वैसे भी पर्व या त्योहार का असली आनंद परिवार के साथ ही आता है.
इनपुट- प्रीतम कुमार
ये भी पढ़िए- बिहार में E-Shram पोर्टल से जुड़ सकेंगे ये लोग, जानें सरकार से क्या मिलेगा लाभ