Aaj ka Rashifal: कैसा है आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1262374

Aaj ka Rashifal: कैसा है आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल

Aaj ka Rashifal: मेष: आज का दिन आपकी राशि के जातकों को जीवन का बड़ा ही विशेष ज्ञान देने वाला है आज आपको यह आभास होने वाला है की समस्या में मध्य और धन की कमी में भी खुशियां प्राप्त होती है. 

Aaj ka Rashifal: कैसा है आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल

पटना: Aaj ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है, जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है, आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं आचार्य हिमांशु उपमन्यु 

मेष
आज का दिन आपकी राशि के जातकों को जीवन का बड़ा ही विशेष ज्ञान देने वाला है आज आपको यह आभास होने वाला है की समस्या में मध्य और धन की कमी में भी खुशियां प्राप्त होती है आज के दिन आपको धन की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है मन में अपने किए गए किसी कार्य के कारण भय की स्थिति बन सकती है भविष्य के लिए आज चिन्तन करना पड़ सकता है परन्तु आज का दिन आपको खुशियां भी प्रदान करने वाला है

वृष
आज का दिन आपकी राशि के जातकों के लिए अद्भुत रहने वाला है आज के दिन आप किसी की सहायता करके उसके कार्य पूरा करवा सकते है आप जिस पद पर कार्य करते है आज के दिन आप इस पद विभाग या स्थान का पूर्ण लाभ प्राप्त करने वाले है कोई भी नया कार्य आरम्भ करने के लिए आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है परन्तु आज आपको अपने पद का दूर उपयोग करने से बचना चाहिए अन्यथा परिणाम विषम हो सकते है

मिथुन
आज का दिन आपकी राशि के जातकों के लिए अच्छा नही रहने वाला है आज आपको आपके कार्यक्षेत्र में आपके सहयोगियों के द्वारा या जहां आपका निवास है इस स्थान पर आपके पड़ोसी आपको आज के दिन कष्ट दे सकते है साथ ही आज के दिन आपको अपनी आय के लिए भी समझौता करना पड़ सकता है आज आय में कमी आने के योग है साथ ही आज के दिन आपका शरीर आपका साथ नही देने वाला है आज कोई पुराना रोग जैसे घुटनों में दर्द आदि आज के दिन आपको परेशान कर सकता है आज आपको व्यापार में सावधानी रखने की अवश्यकता है

कर्क
आज का दिन आपकी राशि के जातकों के लिए कई मायनों में अच्छा रहने वाला है आज के दिन आपके परिवार के मध्य आपका समय अच्छा व्यतीत होने वाला है आज लोग आपसे प्रसन्न होने वाले है साथ ही आज आपके लिए खुशियों के अवसर प्राप्त होने वाले है आज आप प्रसन्नता से दिन व्यतीत करने वाले है परन्तु आज आपको किसी दुर्घटना के प्रति सावधान रहने की अवश्यकता है अन्यथा आपकी खुशियों में बाधा आ सकती है

सिंह
आज के दिन आपके जीवन का जो सफर है उसमे कष्ट प्राप्त हो सकता है परन्तु मंजिल आज आपको अति उत्तम प्राप्त होती दिख रही है आज आपको चाहिए की अपने कार्यो और अपनी वाणी पर शयम रक्खे अन्यथा क्लेश के कारण आपको कष्ट पहोच सकता है और आज आप अगर कोई यात्रा कर रहे है तो आपको मार्ग में बहोत हो सावधानी रखनी होगी अन्यथा आपके साथ किसी प्रकार की समस्या आ कर खड़ी हो सकती है और आपके साथ कोई अरिष्ट घटना भी घटित हो सकती है 

कन्या 
आज का दिन हर प्रकार से  आपका है आज आपको सुख की की प्राप्ति होने वाली है साथ ही आपको आरोग्यता भी प्राप्त होने वाली है मुख्यता आज आपको आपकी धर्म पत्नी से सुख की प्राप्ति होने वाली आज के दिन अगर आप अपने प्रेम सम्बन्ध को परिवार के सामने रखते है तो आपका परिवार आपके सम्बन्ध के लिए राजी हो जाएगा सरलता से यह समय आपके सम्बन्ध को आगे बढ़ाने के लिए सर्वोत्तम है साथ ही आज के दिन आप अगर कोई यात्रा करते है तो उस यात्रा से आपको लाभ की प्राप्ति होगी और आज के दिन आपके सभी कार्य पूर्ण होंगे परन्तु आपको आज अभिमान नहीं करना है 

तुला 
आज का दिन आपके लिए द्वंद की स्थिति ले कर आने वाला है आज आपके शत्रु आपके ऊपर हावी रहने वाले है अगर आप किसी से विवाद करते है तो यह आपके लिए समस्या की स्थिति होने वाली है साथ ही आज आपके रोग आपके लिए समस्या का कारण बनने बनने वाले है और आज आपको कोई नया कार्य आरम्भ नहीं करना चहिये अन्यथा आपको उससे लाभ की प्राप्ति नहीं होगी और मन की स्थिति भी ख़राब हो सकती है 

वृश्चिक 
आज का दिन आपको आपकी संतान से सहयोग दिलाने वाला रहेगा आज आपकी संतान आपके लिए अच्छी परिस्थितियाँ बनाने वाली है परन्तु आज आपको रोग के कारण  मन मे भय की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है परन्तु आपको चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है  आज आपकी भेट किसी ऐसे व्यक्ति से होने वाली है जो आपकी हर समस्या का समाधान ले कर आने वाला है यह व्यक्ति आपके जीवन में सकारत्मक परिवर्तन भी ले कर आने वाला है साथ अगर आज आप आपने प्रेम का इजहार करना चाहते है तो आपके लिए आज का दिन उत्तम रहने वाला है

धनु 
आज के दिन आपकी राशि के जातको को अपने इष्ट जानो से ही दुःख मिलने वाला है आज आपके बंधू  बांधव ही आपको कष्ट  पहोचाने वाले है और परिवार में विवाद की स्थिति बनती दिख रही है वाहन आदि चलते समय आज आपको सावधानी रखना आवश्यक है अन्यथा आप किसी भय या दुर्घटना की स्थिति में आ सकते है जो आपके मन में भय की स्थिति उत्पन्न कर अकती है परन्तु कही न कही आज  समाज में सम्म्मान की भी प्राप्ति हो सकती है 

मकर 
आज के दिन आपको रोग की समस्या रहने वाली है आपको शारीरिक कष्ट की प्राप्ति हो ऐसे योग बनते दिख रहे है साथ ही आज आपको किसी अपने से दूर होना पड़ सकता है साथ ही आज आपको वियोग का दुःख भी मिलने वाला है अगर आज आपने प्रेम सम्बन्ध में कुछ नया प्रयोग करना चाहते है तो आज आपको ऐसा करने से बचना चाहिए अन्यथा आपका सम्बन्ध खतरे में पड़ सकता है साथ ही आज आपको धन से जुड़े मसलो में सावधान रहने की भी आवश्यकता है अन्यथा आपको अपना धन खोना पड़ सकता है परन्तु दिन का अंत होते होते परिस्थितिया आपके नियंत्रण में आने लगेगी 

कुम्भ 
आज के दिन आपका परिवार आपसे प्रसन्न होने वाला है घर का परिवेश अच्छा रहने वाला है और परिवार के लोग आपसे प्रसन्न रहने वाले है आज आपके शब्दों से आपको लाभ हो ऐसे भी योग बन रहे है तो आपको चाहिए की किसी से भी वार्तालाभ करते समय उतावलापन न दिखाए आपको लाभ मिलेगा और व्यक्ति आपसे  प्रभावित होगा साथ ही आज आपका भाग्य भी आपके लिए शुभ संकेत ले कर आ रहा है परन्तु धन के लेन देन से जुड़े सभी कार्य मध्यानकाल से पहले कर ले अन्यथा मध्यान के बाद सावधानी हटने से आपको नुकशान हो सकता है 

मीन 
आज का दिन आपका अच्छा तो रहने वाला है परन्तु आपको आज कही धन का निवेश नहीं करना है अन्यथा आपको नुकशान उठाना पड़ सकता है  आज आपको किसी प्रकार का लेन देन  करने से बचना चाहिए साथ ही आज आपका स्थान भी छूट सकता है आपको अपने निवास स्थान से दूर भी जाना पड़ सकता है कोई अनचाही यात्रा आपको करनी पड़ सकती है बढ़ते  दिन के साथ आपका भाग्य भी बढ़ने वाला है और  दिन ढलने पर आपके कार्य भी बनने लगेगे और पूर्ण होंगे

यह भी पढ़े- Happy Sawan Somwar: सावन के पहले सोमवार पर दोस्तों को शेयर करें भोलेनाथ के खास संदेश

Trending news