Daily Panchang 27 November 2022 : कल विनायक चतुर्थी, जानिए पंचांग, शुभ मुहूर्त-विधि और गुप्त उपाय
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1459165

Daily Panchang 27 November 2022 : कल विनायक चतुर्थी, जानिए पंचांग, शुभ मुहूर्त-विधि और गुप्त उपाय

Daily Aaj Saturday Ka Panchang 27 November: कल रविवार है. रविवार का दिन भगवान सूर्यदेव को समर्पित है. वहीं कल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी है. 

Daily Panchang 27 November 2022 : कल विनायक चतुर्थी, जानिए पंचांग, शुभ मुहूर्त-विधि और गुप्त उपाय

पटना: Daily Aaj Saturday Ka Panchang 27 November: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल रविवार है. रविवार का दिन भगवान सूर्यदेव को समर्पित है. वहीं कल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी है. 

हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान श्री गणेश को प्रसन्न करने के लिए विनायकी चतुर्थी मनाई जाती है. इस दिन व्रत रखा जाता है. वहीं शास्त्रों के अनुसार बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए भगवान गणेश की पूजा करना उत्तम माना जाता है. 

शास्त्रों के अनुसार विनायक चतुर्थी पर चंद्र दर्शन को अशुभ माना जाता है. इसलिए इस दिन गलती से भी चंद्रोदय नहीं देखना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि अगर आप विनायक चतुर्थी पर चांद के दर्शन करते हैं तो आपको झूठे आरोपों का सामना करना पड़ सकता है.

चलिए जानते है कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-

आज विक्रम संवत 2079 की मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्थी तिथि रविवार है आज चतुर्थी तिथि सायं 4:30 तक रहेगी उसके पश्चात पंचमी तिथि आरंभ हो जाएगी आज पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र दोपहर 12:38 तक है तदुपरांत उत्तराषाढ़ा नक्षत्र आरंभ हो जाएगा आज सूर्योदय के समय गण्ड योग की स्थिति रहेगी आज चंद्रमा धनु राशि में शाम 6:05 तक रहेंगे तदुपरांत मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे आज अभिजीत मुहूर्त 12:04 से 12:47 तक है आज दोपहर 12:38 से सर्वार्थ सिद्धि योग भी आरंभ हो जाएगा जो पूरे दिन रहेगा आज विजय मुहूर्त माध्यन्ह में 2:12 से 2:55 तक रहेगा आज राहुकाल सायं 4:26 से 5:46 तक है आज भद्रा सुबह 7:05 से सायं 4:25 तक रहेगी आज सर्वार्थ सिद्धि योग रवि योग भी डाल योग विनायक चतुर्थी है

आज का पंचांग
विक्रम संवत 2079 
मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्थी तिथि 
वार- रविवार 
आज चतुर्थी तिथि सायं 4:30 तक रहेगी 
उसके पश्चात पंचमी तिथि आरंभ हो जाएगी 
आज पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र दोपहर 12:38 तक है 
तदुपरांत उत्तराषाढ़ा नक्षत्र आरंभ हो जाएगा 
सूर्योदय के समय गण्ड योग की स्थिति रहेगी 
चंद्रमा धनु राशि में शाम 6:05 तक रहेंगे 
तदुपरांत मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे 
अभिजीत मुहूर्त 12:04 से 12:47 तक है 
आज दोपहर 12:38 से सर्वार्थ सिद्धि योग भी आरंभ हो जाएगा जो पूरे दिन रहेगा 
विजय मुहूर्त माध्यन्ह में 2:12 से 2:55 तक रहेगा 
राहुकाल सायं 4:26 से 5:46 तक है 
भद्रा सुबह 7:05 से सायं 4:25 तक रहेगी 
आज सर्वार्थ सिद्धि योग रवि योग भी डाल योग विनायक चतुर्थी है

ये हैं सूर्य देव के मंत्र

ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा.
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
ॐ सूर्याय नम:
ॐ घृणि सूर्याय नम:

रविवार के उपाय
रविवार के दिन केसरिया रंग के वस्त्र पहनने चाहिए. 

संभव हो तो रविवार का व्रत रखें और सूर्यदेव की उपासना करें.

सूर्यदेव की कृपा पाने के लिए रविवार के दिन गुड़, लाल पुष्प, तांबा, गेहूं आदि का दान करना चाहिए. 

माणिक्य रत्न से सूर्य मजबूत होता है. इसलिए कुंडली में कमजोर सूर्य वाले जातक माणिक्य रत्न धारण करें.

यह भी पढ़ें- Daily Horoscope Today 27 November: कल विनायक चतुर्थी, इन दो राशियों पर होगी भगवान गणेश की कृपा, जानें अपनी राशि का हाल

Trending news