हल्दी, अनार और अदरख के रस का कमाल, कोरोना पर भरपूर वार, शरीर की इम्यूनिटी होगी अपार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar918450

हल्दी, अनार और अदरख के रस का कमाल, कोरोना पर भरपूर वार, शरीर की इम्यूनिटी होगी अपार

एम्स के उपाधीक्षक डॉक्टर योगेश ने बताया कि सामान्य इलाज से जहां 25 मरीजों में से सिर्फ 8 रोगी ठीक हुए, वहीं तीन औषधीय पौधों के रस से बनाई गई औषधि से 25 में से 10 मरीजों को ठीक करने में सफलता मिली है.

हल्दी, अनार और अदरख के रस का कमाल. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Danapur: पूरी दुनिया में कोरोना के कोहराम के बीच इसे जड़ से मिटाने के लिए तरह-तरह के तरीके इजाद करने की कोशिशें भी लगातार जारी हैं. कहीं नई-नई वैक्सीन पर काम चल रहा है तो कहीं दूसरे तरीके खोजे जा रहे हैं. भारत में भी वैक्सीन पर ट्रायल के साथ कोरोना इलाज के देशी तरीके खोजने पर भी काम चल रहा है. इसी कड़ी में पटना एम्स में हल्दी, अनार और अदरख के रस के मिश्रण से बनाई गई फायटोरिलिफ सीसी दवा का क्लिनिकल ट्रायल किया गया है. इस ट्रायल के काफी उत्साहित करने वाले परिणाम मिले हैं.

एम्स के उपाधीक्षक डॉक्टर योगेश ने बताया कि सामान्य इलाज से जहां 25 मरीजों में से सिर्फ 8 रोगी ठीक हुए, वहीं तीन औषधीय पौधों के रस से बनाई गई औषधि से 25 में से 10 मरीजों को ठीक करने में सफलता मिली है.

देशी दवा का कमाल, कोरोना की हार
इस औषधि में अनार के दानों के साथ हल्दी और अदरक के फैयटोरिल को निकाल लिया गया. इसके बाद तीनों को मिलाकर दवा बनाई गई, जो काफी कारगर है. इस दवा से मरीजों की इम्यूनिटी बढ़ाने में सफलता हासिल हुई साथ ही सर्दी, खांसी और बुखार से ग्रस्त मरीजों पर भी इस औषधि का जादुई असर देखा गया. डेनटाबिजा, हरिद्रा और जिंबर ऑफिसिनल मिलाकर बनाई गई इस औषधि का नाम फायथोरिलीफ सीसी है.

ये भी पढ़ें- बिहार सरकार ने HC में दाखिल किए कोरोना से मौत के आंकड़े, पटना में हुई सबसे अधिक डेथ

कोरोना ही नहीं अन्य रोगों पर भी प्रभावी
इस औषधि को बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए हल्दी में करक्यूमिनोइड्स के फाइटोएक्टिव्स जैसे औषधीय प्रभाव पाए जाते हैं. जैसे हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-कैंसर, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-डायबिटिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-वायरल जैसे गुण होता हैं, जो सेल रिसेप्टर्स के लिए वायरल बाइंडिंग को रोकते हैं. इसी तरह, अदरक में मौजूद जिंजरोल और शोगोल के फाइटोएक्टिव्स एंटी-इंफ्लेमेटरी, ब्रोन्कोडायलेटर और एंटी-वायरल के रूप में काम करते हैं, जिससे सर्दी और खांसी के लक्षणों से राहत मिलती है. 

अनार की बात करें तो इसमें एलाजिक एसिड के फाइटोएक्टिव्स में एंटी-वायरल और वायरोसाइडल एक्शन होता है. इन तीनों के सम्मिलित रोग रोधी ताकत का ही असर है कि कोरोना जैसी गंभीर बीमारी भी हल्दी, अनार और अदरक के मिश्रण के सामने पानी मांग रही है.

Trending news