Dev Uthani Ekadashi 2023 Wishes: देवउठनी एकादशी पर अपने परिजनों को यहां से भेजें शुभकामना संदेश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1974182

Dev Uthani Ekadashi 2023 Wishes: देवउठनी एकादशी पर अपने परिजनों को यहां से भेजें शुभकामना संदेश

Dev Uthani Ekadashi 2023 Wishes: हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) मनाई जाती है. इस साल 23 नवम्बर, शुक्रवार यानी आज मनाई जा रही हैं. 

Dev Uthani Ekadashi 2023 Wishes: देवउठनी एकादशी पर अपने परिजनों को यहां से भेजें शुभकामना संदेश

Dev Uthani Ekadashi 2023 Wishes: हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) मनाई जाती है. इस साल 23 नवम्बर, शुक्रवार यानी आज मनाई जा रही हैं. देवउठनी एकादशी श्रीहरि विष्णु जी को समर्पित होती हैं. कहा जाता है कि इस दिन चातुर्मास का समापन होता है और भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं. देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्य शुरू हो जाते है. देवउठनी एकादशी के शुभ दिन पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को यहां से शुभकामना संदेश भेज सकते है. 

1. आपके घर भी मंगल गीत गाए जाएं
इस देवउठनी एकदादशी में आपके घर सुख - समृद्धि
और खुशियां हज़ार आएं
हैप्पी देवउठनी एकादशी

2. देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर
भगवान विष्णु आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें।।
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं

3. उठो देव हमारे, उठो इष्ट हमारे
खुशियों से आंगन भर दो
जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख के सहारे
उन्हें खुशियों से नवाजो
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं

4.आपके घर भी मंगल गीत गाए जाएं
देवउठनी एकादशी पर आपके घर में सुख-समृद्धि
और खुशियां हजार आएं
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं

5. गन्ने के मंडप सजाएंगे हम
विष्णु तुलसी का विवाह रचाएंगे हम
आप भी हों खुशियों में शामिल
एकादशी का पर्व मिलकर मनाएंगे

6. आपके घर भी मंगल गीत गाए जाएं
देवउठनी एकदादशी में आपके घर सुख - समृद्धि
और खुशियां हज़ार आएं

7. सबसे सुंदर वो नजारा होगा,
दिवार पे दीयों का माला होगा
हर आंगन में तुलसी मां विराजेंगी और
आपके लिए पहला विश हमारा होगा
देवउठनी एकादशी 2022 की शुभकामनाएं

8. भगवान विष्णु के नींद से जागने की
सभी भक्तों को बधाई
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं

9. उठो देव हमारे, उठो इष्ट हमारे
खुशियों से आंगन भर दो
जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख के सहारे
उन्हें खुशियों से नवाजे
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं

10. भगवान विष्णु को मनाएं
उन्हें नींद से जगाएं
इस देवउठनी एकादशी पर
विष्णु जी से आशीर्वाद पाएं
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें- Dev Uthani Ekadashi 2023: देवउठनी एकादशी आज, गन्ने से होती है पूजा, जानिए इससे जुड़ी क्या है मान्यता

Trending news