बिहार में दुर्गा पूजा उत्सव के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, जानें क्या है इंतजाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1925415

बिहार में दुर्गा पूजा उत्सव के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, जानें क्या है इंतजाम

Bihar News : एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर कहा कि राज्य के सभी 44 साइबर पुलिस थाने और सभी जिलों की पुलिस सोशल मीडिया मंचों पर उकसाने वाली, आपत्तिजनक और नफरत फैला सकने वाली सामग्री पर नजर रखेगी.

बिहार में दुर्गा पूजा उत्सव के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, जानें क्या है इंतजाम

पटना : दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान पंडालों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना के मद्देनजर बिहार पुलिस ने पूरे राज्य में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं. राज्य की राजधानी पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं और उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए शहर के सभी प्रमुख दुर्गा पूजा पंडालों में ‘क्लोज-सर्किट टेलीविजन’ (सीसीटीवी) कैमरे लगाए गए हैं. 

बिहार पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि राज्य पुलिस ने दुर्गा पूजा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य में 20 हजार से अधिक अतिरिक्त बल तैनात किए हैं. राज्य में इस साल मां दुर्गा के कुल 15,559 पंडाल स्थापित किए गए हैं. बयान में बताा गया है कि पटना में सबसे अधिक 1,378 मूर्तियां स्थापित की गई हैं, इसके बाद सारण में 1,029 और अन्य जिलों में करीब एक हजार मूर्तियां स्थापित की गई हैं. दुर्गा पूजा की ‘महासप्तमी’ शनिवार को, ‘महाअष्टमी’ रविवार को, ‘महानवमी’ सोमवार को और दशमी या दशहरा मंगलवार को है. बयान में कहा गया है कि पटना जिले में लगभग 2 हजार परिवीक्षाधीन पुलिसकर्मियों, बिहार विशेष सैन्य पुलिस की सात कंपनी और होम गार्ड के 1,200 जवानों को 28 अक्टूबर तक तैनात किया गया है.

इसमें कहा गया है कि पुलिसकर्मी संवेदनशील स्थानों और भारत-नेपाल सीमा पर करीब से नजर रख रहे हैं. बिहार पुलिस ने राज्य में त्योहारी सीजन के मद्देनजर शांति भंग कर सकने वाली, उकसाने वाली, आपत्तिजनक एवं ईश निंदा करने वाली सामग्री पोस्ट करने वाले लोगों की पहचान करने और उनका पता लगाने के लिए साइबर गश्त और सोशल मीडिया निगरानी प्रयासों को भी तेज कर दिया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर कहा कि राज्य के सभी 44 साइबर पुलिस थाने और सभी जिलों की पुलिस सोशल मीडिया मंचों पर उकसाने वाली, आपत्तिजनक और नफरत फैला सकने वाली सामग्री पर नजर रखेगी. इस प्रकार के गैरकानूनी कृत्य में शामिल व्यक्तियों या संगठनों की पहचान करेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.

पटना में जिला प्रशासन दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान भीड़ का उचित प्रबंधन, सुचारू यातायात और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 38 ड्रोन का भी उपयोग कर रहा है.

इनपुट- भाषा

ये भी पढ़िए-  Bihar News : पुलिस ने कोढ़ा गैंग के 22 चोर को किया गिरफ्तार, 23 मोटरसाइकिल बरामद

 

Trending news