दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट में शराबियों का हंगामा, एयर होस्टेस और कैप्टन के साथ मारपीट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1520416

दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट में शराबियों का हंगामा, एयर होस्टेस और कैप्टन के साथ मारपीट

Fight In Indigo Flight: दिल्ली से पटना आ रही एक फ्लाइट में शराबियों ने जनकर हंगामा किया. इस दौरान फ्लाइट के अंदर मौजूद एयर होस्टेस ने जब हंगामा कर रहे शराबियों को समझाने की कोशिश तो शराबी उसी से उलझ गए. शराबियों ने एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी और छेड़खानी भी की है.

दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट में शराबियों का हंगामा, एयर होस्टेस और कैप्टन के साथ मारपीट

पटना: Fight In Indigo Flight: दिल्ली से पटना आ रही एक फ्लाइट में शराबियों ने जनकर हंगामा किया. इस दौरान फ्लाइट के अंदर मौजूद एयर होस्टेस ने जब हंगामा कर रहे शराबियों को समझाने की कोशिश तो शराबी उसी से उलझ गए. शराबियों ने एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी और छेड़खानी भी की है. मिली जानकारी के अनुसार उनके साथ मारपीट की गईय इसके बाद फ्लाइट के कैप्टन जब एयर होस्टेस को बचाने आए तो शराबी उनके साथ भी उलझ गए और कैप्टन के साथ भी हाथापाई की गई. ये पूरी घटना दिल्ली से पटना रविवार की रात 8:55 पर पहुंची इंडगो फ्लाइट 6E-6383 की है.

फ्लाइट में शराबियों का हंगामा
मिली जानकारी के अनुसार तीनों दिल्ली से ही शराब पीकर फ्लाइट में चढ़े थे. इंडिगो की पटना आने वाली फ्लाइट में हंगामा करने वाले शराबियों में एक का नाम रोहित कुमार, दूसरे का नाम पिंटू कुमार और तीसरे का नाम नितिन कुमार है. ये तीनों बिहार के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. इन तीनों ने दिल्ली से ही काफी शराब पी रखी थी और पूरी तरह से नशे में धुत थे. इनकी बदमाशी दिल्ली से फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद से ही शुरू हो गई थी. फ्लाइट में सवार दूसरे पैसेंजर्स को भी इनकी वजह से काफी परेशानी हुई. इस दौरान काफी समय तक फ्लाइट में शोर-शराबा चलता रहा.

पुलिस ने दो किया गिरफ्तार
खुद को राजनेता का करीबी बता रहे शराबियों ने पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड करने के बाद खूब हंगामा किया. इसके बाद कैप्टन ने पूरे मामले की सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी और CISF को दी. जिसके बाद एयरपोर्ट पर बाहर निकलने से पहले ही इन्हें रोका गया. उस वक्त तीनों खुद को एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने और खुद को उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष का खास आदमी बताने लगे. हालांकि, इसी बीच दूसरा साथी पिंटू मौका देख कर फरार हो गया. जबकि, CISF की तरफ से इस मामले की जानकारी एयरपोर्ट थाना की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने फ्लाइट के कैप्टन की शिकायत के आधार पर छानबीन करने के बाद रोहित और नितिन को गिरफ्तार कर अपने साथ थाना ले गई. 

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, एक क्लिक में यहां चेक करें अपने शहर के दाम

Trending news