Train Running Status: कोहरे के वजह से दरभंगा,गया समेत चार ट्रेनें 3 घंटे से ज्यादा लेट,यहां देखें लिस्ट
Advertisement

Train Running Status: कोहरे के वजह से दरभंगा,गया समेत चार ट्रेनें 3 घंटे से ज्यादा लेट,यहां देखें लिस्ट

Train Running Status: कोहरे के घने होने के वजह से ट्रेन का लेट होना स्वाभाविक है. देश के विभिन्न इलाकों से दिल्ली आने वाली ट्रेनें आज भी प्रभावित हैं. बिहार के रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल आने वाली सद्भावना एक्सप्रेस आज करीब सवा सात घंटे की देरी से दिल्ली आ रही है.

Train Running Status: कोहरे के वजह से दरभंगा,गया समेत चार ट्रेनें 3 घंटे से ज्यादा लेट,यहां देखें लिस्ट

पटनाः Train Running Status: नए साल में कोहरे का कहर और बढ़ गया है. कोहरे के घने होने के वजह से ट्रेन का लेट होना स्वाभाविक है. देश के विभिन्न इलाकों से दिल्ली आने वाली ट्रेनें आज भी प्रभावित हैं. बिहार के रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल आने वाली सद्भावना एक्सप्रेस आज करीब सवा सात घंटे की देरी से दिल्ली आ रही है. वहीं इसी के साथ कोहरे की वजह से 32 ट्रेनें लेट हो गई हैं, इसकी जानकारी रेलवे द्वारा शेयर की गई है. 

कोहरे के वजह से यह ट्रेने लेट 
बिहार के गया से सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन या मुगलसराय होते हुए नई दिल्ली आने वाली ट्रेन नंबर 12397 महाबोधि एक्सप्रेस आज घने कोहरे के वजह से 5.05 घंटे की देरी से चल रही है. वहीं बिहार के दरभंगा से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग, कानपुर होते हुए नई दिल्ली आने वाली ट्रेन नंबर 02569 स्पेशल एक्सप्रेस आज 4.28 घंटे की देरी से चल रही है. 

यहां देखे सभी ट्रेनों की लिस्ट

ऐसे चेक करें ट्रेन की लाइव लोकेशन
अपनी ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेटस देखने के लिए रेल पूछताछ ऐप और उसकी वेबसाइट की मदद से चेक कर सकते हैं.यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएंगा. इस ऐप कि सहायता से आप ट्रेन की लाइव रनिंग लोकेशन देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Bihar Caste Census: बिहार में जातिगत गणना आज से शुरू, पहले चरण में इन बातों की ली जाएगी जानकारी

रेलमित्रा ऑल इन वन रेल ऐप 
वहीं रेलमित्रा एक रेल पैसेंजर ऐप है. जिसकी सहायता से आप अपनी ट्रेन का लाइव स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Sania Mirza Retire: सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान, जानें कब खेलेगी आखिरी मुकाबला

Trending news