Trending Photos
पटना:Gadar 2 Teaser: सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. लोग इस फिल्म से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट के बारे में जानना चाहते हैं. वहीं सनी देओल के फैंस एक बार फिर से तारा सिंह और अमीषा पटेल को सकीना के रूप में के रूप में देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. एक तरफ 21 साल बाद एक बार फिर से गदर एक प्रेम कथा को थियेटर्स में रिलीज किया गया है. इसकी के साथ फिल्म के मेकर्स ने फैंस को डबल ट्रीट देते हुए गदर 2 का धमाकेदार टीजर भी सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया है. ऐसे में जो लोग गदर सीरीज का पहला पार्ट देखने के लिए मूवी हॉल में गये हैं. उन्हें फिल्म के अंत में दूसरे पार्ट का टीजर देखने का मौका मिला है. सनी देओल की दमदार डायलॉग्स से लेकर शानदार एक्शन सीक्वेंस को देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
'गदर 2' के टीजर की शुरुआत एक महिला की आवाज के साथ होती है, टीजर की शुरुआत, "दामाद है ये पाकिस्तान का, इसको नारियल दो, टीका लगाओ, वरना लाहौर ले जाएगा." इस डायलॉग के साथ होती है. इसके अलावा फैंस इस बार सनी देओल को हैंडपंप की जगह कार्ट व्हील के साथ लड़ते हुए देखा सकता है. एक रिपोर्ट की मानें तो अनिल शर्मा ने दयह डायलॉग 2001 में रिलीज हुई 'गदर एक प्रेम कथा' में ही डालने चाहे थे, लेकिन उस वक्त किसी कारणवश उन्होंने इसका इस्तेमाल न तो फिल्म में किया और न ही इसके प्रमोशन में.
बता दें कि 11 अगस्त को सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत 'गदर 2' सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की शूटिंग , अहमदनगर, लखनऊ, पालमपुर जैसे शहरों में हुई है. गदर 2 की सबसे पहले शूटिंग पालमपुर के भलेड गांव में हुई है. वहीं फिल्म में पाकिस्तान का सीन दिखाने के लिए लखनऊ के La Martiniere College कॉलेज को पाकिस्तान की शक्ल दी गई. फिल्म का क्लाइमैक्स भी इसी कॉलेज में शूट हुआ. इसके अलावा मध्यप्रदेश के इंदौर और मांडू में भी कुछ सीन्स की शूटिंग की गई है.
ये भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे सासाराम, सम्राट चौधरी के नेतृत्व पर कह दी बड़ी बात