Patna Medical College Patna: बिहारवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में 4 हजार 315 पदों पर बहाली होगी. इन पदों के लिए जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे.
Trending Photos
पटनाः Patna Medical College Patna: बिहार की राजधानी पटना में बीते दिन मंगलवार को नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस बैठक में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में 4,315 पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. सरकार पीएमसीएच को 5 हजार 462 बेड के अस्पताल में पुनर्विकसित कर रही है.
PMCH में 4315 पदों पर होगी बहाली
इसी के तहत मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नेशनल मेडिकल कमीशन के मानकों के अनुसार पीएमसीएच के लिए कुल 4315 नये पद मंजूर किये गये हैं. आने वाले दिनों में जल्द ही इन पदों पर नयी बहाली होगी. इसके साथ ही कैबिनेट ने पीएमसीएच के 29 अनुपयोगी पदों को वापस लौटा दिया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Police Constable Exam 2024: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आज पहला दिन, इन 5 बातों का रखें खास ध्यान
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के अलावा कैबिनेट ने परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में निम्नवर्गीय लिपिक (लेवल-2) के 102 पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी है. बिहार मोटरवाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के लिए 15 विभिन्न स्तर के पद और खान एवं भूतत्व विभाग के तहत मुख्यालय स्तर पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर मुख्यालय स्तर पर एक अपर निदेशक (खनिज विकास) व एक पद उप निदेशक (खनिज विकास) की स्वीकृति दी गयी.
गृह विभाग के आरक्षी शाखा में टंकक सहायक के अवर निरीक्षक के सृजित 78 पदों को परिवर्तित कर उतने ही आशु सहायक अवर निरीक्षक के पद के सृजन की स्वीकृति दी गयी. कैबिनेट ने कुल 36 प्रस्तावों पर मुहर लगायी.
यह भी पढ़ें- Bihar Sipahi Bharti Exam: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले फर्जी आंसर शीट बरामद, 7 लोगों से पूछताछ जारी
कॉलेज ऑफ कॉमर्स की 0318 एकड़ जमीन रेलवे को मिलेगी
कैबिनेट ने पटना मेट्रो रेल स्टेशन के निर्माण के लिए राजेंद्र नगर स्थित कॉलेज ऑफ कॉमर्स (शिक्षा विभाग) की 0.0318 एकड़ जमीन कुल एक करोड़ 56 लाख 47 हजार के भुगतान पर नगर विकास एवं आवास विभाग को हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी. यहां पर राजेंद्र नगर अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन का निकास द्वार बनना है.