Happy Hindi Diwas 2022 Wishes: भारत में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी भाषा न केवल देश की राष्ट्रभाषा है, बल्कि दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली चौथी भाषा है.
Trending Photos
पटनाः Happy Hindi Diwas 2022 Wishes: आज हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. भारत में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी भाषा न केवल देश की राष्ट्रभाषा है, बल्कि दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली चौथी भाषा है. आपको बता दें, साल 1949 के 14 सितंबर को ही हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था. जबकि भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 में लागू किया गया. ऐसे में यदि आप इस खास दिन के मौके पर अपने दोस्तों या करीबियों को कुछ प्यार भरे संदेश भेजना चाहते हैं तो कहीं और जानें की जरूरत नहीं है. इस खबर के माध्यम से आज हम आपको हिंदी दिवस के अवसर पर बधाई संदेश दे रहे हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों से शेयर कर सकते हैं.
1. हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा हैं,
और हम इसकी शान हैं.
दिल हमारा एक हैं
और एक हमारी जान हैं.
हिंदी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं
2. है भारत की आशा हिंदी
है भारत की भाषा हिंदी
हिंदी दिवस पर आप सभी
को हार्दिक शुभकामनाएं...
3. हिन्दुस्तान की है शान हिंदी,
हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिंदी,
एकता की अनुपम परम्परा है हिंदी,
हर दिल का अरमान है हिंदी
हिंदी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं
4. हिंदू, मुस्लिम सिख इसाई
आपस में ये सब भ्राता हैं
है हिंदी जिसके कारण ही
आपस में इनका नाता है
हिंदी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं
5. निज भाषा उन्नति अहै,
सब उन्नति को मूल,
बिन निज भाषा-ज्ञान के,
मिटत न हिय को सूल.
हिंदी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं
6. वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान हैं भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा
हिंदी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं
7. हिंदी हमारी मातृभाषा हैं,
मात्र एक भाषा नही
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
8. गर्व हमें है हिंदी पर
शान हमारी हिंदी है,
कहते-सुनते हिंदी हम
पहचान हमारी हिंदी है
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
9. हिंदी का सम्मान
देश का सम्मान है,
हमारी स्वतंत्रता वहां है
हमारी राष्ट्र भाषा जहां है
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
10. सारे देश की आशा है,
हिंदी अपनी भाषा है.
जात-पात के बंधन को तोड़े,
हिंदी सारे देश को जोड़े.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं.
यह भी पढ़े- बिहार: नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो ने मचाया बवाल