Happy Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये खास शुभ संदेश और दें बधाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1857479

Happy Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये खास शुभ संदेश और दें बधाई

Happy Krishna Janmashtami 2023 Wishes: जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश धूम धाम से मनाया जा रहा है. हर तरफ लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव की खुशी देखी जा है. ऐसे में आप इन संदेशों से बधाई दें.  

Happy Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये खास शुभ संदेश और दें बधाई

पटना: Happy Krishna Janmashtami 2023 Wishes: पूरे देश में बाल गोपाल यानी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन बड़े ही धुम धाम से मनाया जा रहा है. लड्डू गोपाल की पूजा देश के लगभग सभी घरों में की जाती है. जन्माष्टमी के मौके पर लड्‌डू गोपाल का विशेष श्रृंगार करने के अलावा उन्हें माखन मिश्री का भोग भी लगाया जाता है. बता दें कि भगवान विष्णु के श्रीकृष्ण अवतार ने कंस के अत्याचारों का अंत करने के लिए मानव रूप में जन्म लिया था. हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 6 और 7 सितंबर 2023, को है. ऐसे में आप कान्हा के आगमन पर अपने  रिश्तेदारों और दोस्तों को इन शुभकामना संदेश के जरिए कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दे सकते हैं.

Happy Krishna Janmashtami 2023

कृष्ण की महिमा

कृष्ण का प्यार

कृष्ण में श्रद्धा

कृष्ण से ही संसार

जन्माष्टमी की देर सारी शुभकामनाएं

Happy Janmashtami 2023 Wishes

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं

आप खुशियों के दीप जलाएं

परेशानी आपसे आंखे चुराए

कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई!

Happy Krishna Janmashtami 2023

नन्द के घर आनंद भयो,

हाथी घोड़ा पालकी,

जय कन्हैया लाल की

कृष्ण जन्माष्टमी कीआपको और आपरे परिवार को हार्दिक बधाई!

Krishna Janmashtami 2023 Wishes

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,

बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,

मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।

कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत सारी शुभकामनाएं

Happy Janmashtami

माखन चोर नन्द किशोर,

बांधी जिसने प्रीत की डोर,

हरे कृष्ण हरे मुरारी,

पुजती जिन्हें दुनिया सारी,

आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.

Happy Janmashtami 2023

हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी

हे नाथ नारायण वासुदेवाय

एक मात्र स्वामी तुम सखा हमारे

हे नाथ नारायण वासुदेवा

शुभ और मंगलमय जन्माष्टमी

ये भी पढ़ें- Janmasthami 2023 Shubh Muhurat: जन्माष्टमी को लेकर यहां दूर करें दुविधा, जानें श्रीकृष्ण पूजा का शुभ मुहूर्त

Trending news