Navratri 2022 Wishes Whatsapp Messages: नवरात्रि में आएंगी मां अम्बे, मां का दरबार सजा लो सभी, मां के कदमों से जगमगाएगा यह घर आंगन, चुनरी और मां का कलश लेकर दरबार सजा लो.
Trending Photos
पटनाः Navratri 2022 Wishes Whatsapp Messages: नवरात्रि में आएंगी मां अम्बे, मां का दरबार सजा लो सभी, मां के कदमों से जगमगाएगा यह घर आंगन, चुनरी और मां का कलश लेकर दरबार सजा लो. आज 26 सितंबर से माता रानी के पावन त्योहार यानी नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. नवरात्रि के पूरे नौ दिन तक मां की आराधना की जाती है और बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. माता की कृपा पाने के लिए भक्त व्रत करते हैं. नवरात्रि के इस पावन अवसर पर अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को मां दुर्गा की भक्ति से भरे ये कोट्स, मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दें.
1. सजा लो दरबार, मेरी मैया आने वाली है,
देवी के भजन-कीर्तन कर लो याद,
जगराता और माता की चौकी होने वाली है.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
2. कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति के साथ मिले आपको खुशियां अपार,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
3. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार.
जय माता दी.
4. माँ की आराधना का ये पर्व हैं
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ नवरात्रि
5. मां का पर्व आता है
हज़ारों खुशियां लाता है
इस बार मां आपको वो सब दे
जो आपका दिल चाहता है
शुभ नवरात्रि
6. जो माँ दुर्गा के चरणों में शीश झुकाते हैं
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं
कभी नहीं जाती मुरादें खाली
मां खुशियों से भर देती है झोली खाली
जय माता दी.
7. माता रानी की शरण में है सारा जहान
भक्तों की कतार है माता रानी की शरण में
हम भी माता को करते हैं बार-बार प्रणाम
हमें माता रानी के चरणों में रहना, उनके चरणों की धूल में स्वर्ग
जय माता दी.
8. नवरात्रि में आएंगी मां अम्बे, मां का दरबार सजा लो सभी
मां के कदमों से जगमगाएगा यह घर आंगन
चुनरी और मां का कलश लेकर दरबार सजा लो
जय माता दी.
9. मां दुर्गा आई आपके द्वार
करके आई माता 16 श्रृंगार
आपके जीवन में न आए कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार
शुभ नवरात्रि
10. जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से विनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी.
शुभ नवरात्रि
यह भी पढ़े- Navratri Puja 2022: नवरात्र की पहली देवी हैं मां शैलपुत्री, आज इस मंत्र से करें पूजा