Bihar Weather: आज इन जिलों में होगी तेज झमाझम बारिश, वज्रपात को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2418618

Bihar Weather: आज इन जिलों में होगी तेज झमाझम बारिश, वज्रपात को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Weather in Bihar: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे चक्रवातीय हवाएं लगभग 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली हुई हैं. मानसून ट्रफ अब बीकानेर, कोटा, गुना से होते हुए बंगाल की खाड़ी के इस कम दबाव वाले क्षेत्र तक पहुंच रही है. इसके कारण शनिवार को नमी वाली हवाओं का असर बढ़ सकता है और बारिश की संभावना भी बढ़ जाएगी.

Bihar Weather: आज इन जिलों में होगी तेज झमाझम बारिश, वज्रपात को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Bihar Weather: बिहार में इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून का आखिरी महीना चल रहा है, लेकिन अब तक सामान्य से 25% कम बारिश हुई है. सितंबर में जितनी बारिश होनी चाहिए थी, वह नहीं हो पाई है. आज, शनिवार को राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि आज से नमी वाली हवाओं का असर बढ़ सकता है, जिससे बारिश की संभावना भी बढ़ जाएगी. खासकर 11 सितंबर से अगले दो-तीन दिनों तक दक्षिण बिहार के जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. आज भी दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में बारिश सक्रिय रहेगी.

मौसम विभाग ने रोहतास और भभुआ में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. वहीं, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात का भी खतरा है. राजधानी पटना, नालंदा और जहानाबाद में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में भी हल्की या मध्यम बारिश का अनुमान है, जो अगले दो-तीन दिनों तक जारी रह सकता है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे नमी वाली हवाओं का असर बढ़ सकता है और बारिश की संभावना भी बढ़ जाएगी. बीते शुक्रवार को अधिकतर जिलों में भारी बारिश दर्ज नहीं हुई, लेकिन गुरुवार की शाम से शुक्रवार सुबह तक पटना समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई. इनमें पूर्वी चंपारण में सबसे अधिक 112.02 मिमी, भोजपुर में 107.2 मिमी और पटना के कई हिस्सों में 106.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा वैशाली, रोहतास, पश्चिमी चंपारण और नालंदा में भी भारी बारिश हुई.

ये भी पढ़िए-  Aaj Ka Panchang: गणेश चतुर्थी पर शुभ मुहूर्त और राहुकाल का जानें समय

Trending news