समाधान यात्रा को लेकर जगदानंद सिंह का बड़ा बयान, कहा-विपक्ष को लग रहा है डर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1517437

समाधान यात्रा को लेकर जगदानंद सिंह का बड़ा बयान, कहा-विपक्ष को लग रहा है डर

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समय राज्य में समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं. इसमें वो राज्यों के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. इस यात्रा को लेकर बीजेपी जहां लगातार CM नीतीश कुमार पर हमलावर हैं.

 (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समय राज्य में समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं. इसमें वो राज्यों के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. इस यात्रा को लेकर बीजेपी जहां लगातार CM नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. वहीं, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का कहना है कि इस यात्रा से विपक्ष घबराया हुआ है. 

समाधान यात्रा की वजह से विपक्ष घबराया गया है 

समाधान यात्रा को लेकर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की यात्रा सफल है और वो लोगों से मिल रहे हैं. इस वजह से विरोधी घबराए हुए हैं. नेता और जनता से मिलन को धरती पर कोई नहीं रोका है. जनता और नेता का मिलन हो रहा है. देश का नेतृत्व करने के लिए कभी निकलना ही पड़ेगा. बिहार के पास हमेशा एक ताकत रही है. गांधीजी ने प्रमाणित किया बिहार कोई साधारण जगह नहीं है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि बिहार है.

उन्होंने आगे कहा कि जयप्रकाश नारायण के आंदोलन इस देश को बदला दिया. इसके अलावा कर्पूरी ठाकुर ने भारत की हुकूमत को बदलकर भारत के प्रधानमंत्री को बनाया. लालू प्रसाद यादव ने भारत के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर देव गौड़ा और गुजराल को बैठाया. बिहार बदलाव करता रहा है. बिहार स्वयं रहकर वहां पर देश को बदलेगा. लालू यादव नीतीश कुमार को  आशीर्वाद दे चुके हैं. लालू यादव का आशीर्वाद कोई सामान्य नहीं है. उनके हृदय से निकली हुई आवाज है 

अमित शाह पर साधा निशाना 

अमित शाह को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे लिए हे राम है और RSS और बीजेपी के लिए श्री राम सिर्फ नफरत फ़ैलाने का एक रास्ता है.  नफरत की जमीन पर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.

 

Trending news