फरवरी-मार्च विधानसभा चुनाव में, जेडीयू ने 60 सदस्यीय विधानसभा में छह सीटें जीती थीं और मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को अपना समर्थन दिया था.
Trending Photos
इंफाल/पटना: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अधिकारीमयुम शारदा देवी ने शनिवार को जनता दल-यूनाइटेड के पांच विधायकों को बधाई दी, जो शुक्रवार को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए.
मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, 'राज्य भाजपा अध्यक्ष ए शारदा देवी के साथ, कल भाजपा में विलय हुए जदयू के 5 विधायकों का दिल से स्वागत किया. यह विलय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के नेतृत्व में लोगों द्वारा दिए गए प्यार और विश्वास को दशार्ता है.'
Along with State BJP President, Smt @AShardaDevi Ji, heartily welcomed the 5 JDU MLAs who got merged into BJP yesterday. This merger shows the love and trust entrusted by people in the leadership of Hon’ble PM Shri @narendramodi Ji and Hon’ble BJP President Shri @JPNadda Ji. pic.twitter.com/0XoL8qu66C
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) September 3, 2022
विधायकों को नहीं मिलेगा पद!
भाजपा सूत्रों ने बताया कि अभी तक 5 विधायकों को किसी भी सरकारी पद पर समायोजित करने का निर्णय नहीं लिया गया है. मणिपुर विधानसभा सचिव के. मेघजीत सिंह ने कहा कि स्पीकर थोकचोम सत्यब्रत सिंह ने संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत मणिपुर विधानसभा में जदयू के पांच विधायकों का भाजपा विधायक दल में विलय को स्वीकार कर लिया है.
ये विधायक हुए शामिल
भाजपा में शामिल होने वाले पांच विधायक खुमुक्कम जॉयकिसन सिंह (थांगमेईबंद), नगुरसंगलुर सनाटे (टिपईमुख), मोहम्मद अचब उद्दीन (जिरीबाम), थंगजाम अरुणकुमार (वांगखेई) और एलएम खौटे (चुराचंदपुर) हैं.
विधानसभा में बीजेपी हुई मजबूत
फरवरी-मार्च विधानसभा चुनाव में, जेडीयू ने 60 सदस्यीय विधानसभा में छह सीटें जीती थीं और मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को अपना समर्थन दिया था.
भाजपा में शामिल नहीं होने वाले छठे विधायक मोहम्मद नासिर हैं, जो लिलोंग विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा के लिए चुने गए थे.जेडीयू के 5 विधायकों के विलय से भाजपा की ताकत बढ़कर 37 हो गई है. विपक्षी कांग्रेस ने जदयू विधायकों के भाजपा में शामिल होने के फैसले की आलोचना की है.
ये भी पढ़ें-पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर विपक्ष में मंथन शुरू, क्या नीतीश कुमार होंगे चेहरा?
(आईएएनएस)