प्रदेश अध्यक्ष दयानंद ने कहा है, 'अगर एनडीए (NDA) में रहकर एमसीडी का चुनाव लड़ना संभव हुआ और हमें 10 से 15 सीट मिली तो हम एनडीए में रहकर ही चुनाव लड़ेंगे.'
Trending Photos
Patna: दिल्ली में एमसीडी यानी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का चुनाव नजदीक है. इसे लेकर सभी दलों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. जानकारी के अनुसार, जेडीयू (JDU) भी एमसीडी चुनाव लड़ेने की तैयारी में है लेकिन जेडीयू के चुनाव लड़ने से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से ज्यादा खतरा भारतीय जनता पार्टी (BJP) को है.
वहीं, इस लेकर दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष दयानंद ने कहा है, 'अगर एनडीए (NDA) में रहकर एमसीडी का चुनाव लड़ना संभव हुआ और हमें 10 से 15 सीट मिली तो हम एनडीए में रहकर ही चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, पिछली बार भी हमने 100 सीटों पर एमसीडी का चुनाव लड़ा था. इस बार भी लगभग हमारी तैयारी सभी सीटों पर है.'
ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election 2021: बूथों-कॉउंटिंग सेंटर को लेकर EC का बड़ा फैसला, तम्बाकू फ्री होगा परिसर
उन्होंने आगे कहा, 'हम किसी भी दल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. हम बस अपना काम शुरू कर रहे हैं. सदस्यता अभियान और प्रचार के माध्यम से हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी पार्टी से जोड़ने का काम दिल्ली में कर रहे हैं.'
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम (MCD) की 272 सीटों पर अगले साल चुनाव होने जा रहे हैं. एमसीडी चुनाव-2022 (MCD Election-2022) की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दल भी जोर शोर से जुट गए हैं. एक दल छोड़कर दूसरे दल में शामिल होने का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में अब निगम वार्डों के रोटेशन करने की मांग भी तेजी से उठने लगी है. इस संबंध में कांग्रेस (Congress) के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त (Delhi State Election Commissioner) से भी मुलाकात की है.