Khan Sir on RRB Vacancy: खान जीएस कोचिंग के प्रमुख खान सर ने रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से निकाली गई 32,000 पदों की वैकेंसी का विरोध किया है. उनका कहना है कि जब रेलवे में लाखों पद खाली हैं तो केवल 32,000 पदों पर ही क्यों भर्ती निकाली गई है.
Trending Photos
खान जीएस रिसर्च सेंटर के सर्वेसर्वा खान सर ने रेलवे की हाल ही में निकली 32,000 पदों पर भर्ती का विरोध किया है. खान सर का कहना है कि RRB Level 1 का केवल 32000 पदों के लिए भर्ती होगी. उन्होंने कहा, मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि जब रेलवे में लाखों पद खाली है और इतने सालों बाद ये भर्तियाँ आती हैं तो कम से कम 1 लाख पदो के लिए भर्ती आनी चाहिए थी. इसके अलावा खान सर ने एक फोटो भी पोस्ट किया है, जिसमें बेरोजगार युवा बीन बजा रहा है और उसमें रेलवे को भैंस बताया गया है. खान सर के कहने का मतलब यह है कि भैंस के आगे बीन बजाए, भैंस बैठ पघुराए.
RRB Level 1 का केवल 32000 पदो के लिए भर्ती होगी मुझे ये समझ नहीं आ रहा की जब रेलवे में लाखो पद खाली है और इतने सालो बाद ये भर्तियाँ आती है जहाँ कम से कम 1 लाख पदो के लिए भर्ती जरूर आनी चाहिए थी | #RailwayLevel1_1Lakh_VacancyDo@RailMinIndia @RahulGandhi @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/rIkjCLlku7
— Khan Gs Research Centre (@KhanSir__gs) December 24, 2024
READ ALSO: BPSC Exam Controversy: सभी केंद्रों पर नए सिरे से एग्जाम कराएं: मनोज भारती
खान सर का यह भी कहना है, 6 साल इंतजार किया, करोड़ों युवाओं ने मेहनत की और अब केवल 32,000 पद? यह स्वीकार्य नहीं है! उन्होंने कहा कि 1 लाख पदों पर भर्ती ही समस्या का समाधान है. रेलवे को वादे निभाने होंगे.
उन्होंने अभ्यर्थियों को पीएम मोदी का वादा याद करने की अपील करते हुए पूछा, छात्रों, युवाओं क्या आपको याद है..? 2019 चुनाव में मोदी जी ने 10 लाख खाली पदों को भरने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा, रेलवे में लगभग 3 लाख सीट खाली हैं, फिर भी रेलवे ने 6 साल बाद सिर्फ 32,000 रिक्त्तियां निकाली, जो बहुत गलत है.
उन्होंने मांग की कि रेलवे ग्रुप डी लेवल 1 की वैकेंसी बढ़ाई जाए. छात्रों की मांगों को पूरा करते हुए कम से कम 1 लाख वैकेंसी की जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा, केन्द्र सरकार में अलग अलग विभागों में 9.56 लाख पोस्ट खाली हैं. इसके बाद भी भर्तियां नहीं निकाली जा रही हैं.
READ ALSO: बर्थडे के दिन बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ रात भर धरने पर बैठे सांसद पप्पू यादव
उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई कि जो भर्तियां निकाली भी जा रही हैं, वो आधे अधूरे. अभी रेलवे ग्रुप डी की भर्ती लगभग 32,000 आई है, जबकि इससे अधिक पोस्ट खाली हैं.