Bihar News Live Updates: बिहार-झारखंड में क्या है खास, एक क्लिक में जानिए बड़ी खबरें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1432085

Bihar News Live Updates: बिहार-झारखंड में क्या है खास, एक क्लिक में जानिए बड़ी खबरें

Bihar News Live Updates: बिहार राज्य को लगातार नए-नए एयरपोर्ट की सौगात मिल रही है. इसी कड़ी में बिहटा एयरपोर्ट का रास्ता भी साफ हो गया है. तेजस्वी यादव ने गंगा पथ 'मरीन ड्राइव' को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया है. जानिए बिहार की बड़ी खबरें यहां.

Bihar News Live Updates: बिहार-झारखंड में क्या है खास, एक क्लिक में जानिए बड़ी खबरें
LIVE Blog

पटनाः Bihar News Live Updates: बिहार में लगातार हत्याओं का सिलसिला चल निकला है. आम आदमी से लेकर राजनेता तक इसकी जद में आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राज्य को लगातार नए-नए एयरपोर्ट की सौगात भी मिल रही है. इसी कड़ी में बिहटा एयरपोर्ट का रास्ता भी साफ हो गया है. तेजस्वी यादव ने गंगा पथ 'मरीन ड्राइव' को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया. गंगा किनारे बने जेपी गंगा पथ को 6 जोन में बंटा जाएगा. बिहार में आज क्या खास होने वाला है, एक क्लिक में यहां मिलेगा सारा अपडेट, बने रहिए जी बिहार झारखंड के साथ

09 November 2022
22:25 PM

समस्तीपुर में हाथियार के बल पर लूट
Bihar News Live Update:
बिहार के समस्तीपुर में पेट्रोल पंप में लूट का मामला सामने आया है, यहां पांच की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. हालांकि, कितने रुपये की लूट हुई है इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगाल रही है. घटहो थाना क्षेत्र के खजूरी पेट्रोल पंप की है.

 

21:00 PM

Jharkhand News Live Update: ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को दूसरा सम्मन भेजा है. इसके तहत अब मुख्यमंत्री को 17 नवंबर को 11.30 बजे ईडी ऑफिस आने को कहा गया है. सीएम ने ईडी को पहला समन मिलने के बाद चिट्ठी भेज कर अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए 3 सप्ताह का वक्त मांगा था. ईडी ने 17 नवंबर को ईडी दफ्तर में उपस्थित होने को कहा है.

20:36 PM

कार्तिकेय कुमार को मिली अग्रिम जमानत
Bihar News Live update:
बिहार सरकार में पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार को मिली अग्रिम जमानत. पटना हाईकोर्ट में मिली अपहरण के मामले में अग्रिम जमानत. केस की वजह से कार्तिकेय कुमार को गंवाना पड़ा था मंत्री का पद.

 

20:27 PM

नालंदा में 16 साल के लड़के की बेरहमी से हत्या
Bihar: बिहार के नालंदा जिले में एक 16 वर्षीय किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. मृतक की पहचान जिले के दीप नगर थाना अंतर्गत महानंदपुर गांव निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है. वहीं, मृतक के परिजनों ने लिखित शिकायत की है, लेकिन उन्होंने किसी व्यक्तिगत दुश्मनी का जिक्र नहीं किया है. प्रारंभिक जांच में यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है. आरोपी घटना स्थल से भाग गए.'

 

17:52 PM

Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज एक कार्यक्रम में केंद्र पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार पर रोजगार को लेकर हमला बोला और कहा कि केंद्र को बताना चाहिए. किस विभाग में कितने पद खाली हैं, क्योंकि देश में अभी सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है. जिस पर केंद्र सरकार की ओर से ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा.'

 

14:03 PM

Jharkhand News: पाकुड़ में 27 योजनाओं का सीएम ने किया शिलान्यास
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सीएम हेमंत सोरेन ,मंत्री आलमगीर आलम , मंत्री सत्यानंद भोक्ता पाकुड़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. साथ में विधायक स्टीफन मरांडी, विधायक दिनेश विलियम मरांडी  शामिल हुए. सीएम यहां कुल 545 करोड़ की लागत से 27 योजनाओं का शिलान्यास और 21 करोड़ की लागत वाली 42 योजनाओं उद्घाटन किया.

 

13:56 PM

Bihar News: RJD विधायक सुधाकर सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने बुधवार को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों की समस्या को लेकर अपनी बात कही. पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि जीएम सीड्स के जरिए भारत की उर्वरक जमीन को बंजर बनाने की विदेशी साजिश है. उन्होंने कहा कि यह सारे बीज खराब क्वालिटी के हैं. इस दौरान सुधाकर सिंह ने कहा कि उन्होंने इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र लिखा है. जरूरत पड़ी तो उनसे मुलाकात भी करेंगे. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग में कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं, जो जीएम सीड्स को प्रमोट करने में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री तक गलत रिपोर्ट भेज रहे हैं.

13:48 PM

Bihar News: पूर्णिया के रेनू उद्यान में पुस्तक मेला 
पूर्णिया के रेनू उद्यान में 10 दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है. पुस्तक मेला का उद्घाटन पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस पुस्तक मेला में दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई जगहों से 9 प्रकाशकों के स्टॉल आए हुए हैं. पुस्तक मेला के आयोजक समिति के सदस्य सुमित प्रकाश ने बताया कि अलग अलग भाषाओ के स्टॉल लगे है जिसमे हिंदी,बंगला ,मैथिली उर्दू के साथ साथ आंचलिक और स्थानीय कथाकारों की पुस्तकें उपलब्ध हैं. 

13:46 PM

Bihar News: सीएम नीतीश ने नियुक्ति पाने वालों को दी बधाई
सोलर स्ट्रीट लाइट के जरिए पंचायतों को रोशन किया जाएगा. गांव में भी लोग अच्छा महसूस करेंगे. ग्रामीण इलाके में अब आप देखिएगा, तो रोशनी नजर आएगी. आप लोग सब पर नजर रखिएगा, सब चीजें ठीक ढंग से काम कर रही हैं या नहीं. सभी नियुक्ति पानेवालों को हम अपनी ओर से बधाई देते हैं. आपको नजर आ जाएगा, लाखों में लोगों को नौकरी और रोजगार मिलेगा. कुछ लोग झगड़ा करवाना चाहते है, हम आग्रह करते हैं, सब लोग प्रेम से रहे. अगर झगड़ा होता है तो विकास का काम ठप हो जाता है.

13:45 PM

सब जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का फैसलाः सीएम नीतीश कुमार
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के जन्मदिन की वजह से आज नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम रखा. दोनों विभागों की सूचना आई, जिसके बाद नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम तय किया गया. पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए छात्रों को बाहर जाना पड़ता था. जब हमने काम संभाला, तो सब जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का फैसला लिया.

13:43 PM

Bihar News Live update: तेजस्वी ने भाजपा से मांगा ये गिफ्ट
आज मेरा जन्मदिन है, अगर भाजपा को देना है, तो गिफ्ट के रूप में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दे. आधारभूत संरचना के विकास में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल. बिहार के लोग जितना मेहनती, उतना कहीं और के नहीं. बिहार को ऐसा बनाएंगे, ताकि बिहार के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़े. बिहार का रेवेन्यू राज्य में ही रहे, इस पर भी काम कर रहे. फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में बहुत काम किया जा सकता है. तीन महीना पूरा हो गया हमारी सरकार बने, हमने जो प्रण किया था, उसको पूरा करने में लगे. 15 अगस्त के बाद से नौकरी देने के काम में तेजी आई.

 

13:42 PM

Bihar News Live update:डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कही ये बात
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बोले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव. महागठबंधन सरकार का ध्यान युवाओं को रोजगार देने पर है. हम इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिल से धन्यवाद देते हैं. सरकारी विभाग में खाली पदों को भरने का काम कर रहे हैं. पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, वहीं बिहार कम संसाधन होने के बाद भी काम कर रहा. केंद्र सरकार ये बताए कितने पद सरकारी विभागों में खाली. बिहार में नौकरी देने के काम का केंद्र सरकार अनुशसरण कर रही.   मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सब चीजों को देखा जा रहा.

13:40 PM

Bihar Live update: 10 हजार से ज्यादा शिकायतों का हल हुआ
पंचायती राज विभाग के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में कहा कि पंचायती राज विभाग जमीनी रूप से लोगों से जुड़ा हुआ है. नल जल योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच का परिणाम है. नल जल योजना के तहत इस साल 12 हजार से ज्यादा शिकायतें मिलीं. अब तक 10 हजार से ज्यादा शिकायतों का हल किया गया. इस साल दिसंबर तक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से और नियुक्तियां की जाएंगी. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह का बयान. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व की वजह से काम हो रहा.

13:28 PM

Bihar Live News Update: सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बांटे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पहुंचे. यहां उन्होंने 144 पंचायत राज पदाधिकारियों और 281 सहयक प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभिवादन किया. वहीं मुख्य सचिव ने कहा कि बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों से पढ़े छात्रों को अब अच्छा प्लेसमेंट मिल रहा है. 

12:16 PM

Bihar News: मेले में फटा गैस गुब्बारे का सिलिंडर, 8 घायल
मधुबनीः
भारत नेपाल सीमा पर स्थित मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव में कार्तिक मेले में हादसा हो गया. यहां गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलिंडर ब्लास्ट हो गया. इसमें गुब्बारा बेचने वाले के साथ ही 8 लोग जख्मी हो गए. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगे मेले में काफी भीड़ जुटी हुई थी. मेले में गैस वाला गुब्बारा बेच रहे व्यक्ति के आसपास में काफी भीड़ जमा थी. गैस सिलेंडर से गुब्बारा भरने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. दो लोगो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. 

12:13 PM

Jharkhand Live News: मुसाबनी पुलिस ने चोर को पकड़ा, यूरेनियम माइंस से चोरी एक्सप्लोसिव बरामद
घाटशिलाः
घाटशिला के मुसाबनी में पुलिस को यूरेनियम माइंस के भीतर से विस्फोटक चोरी मामले में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. बीते 29 सितम्बर को मुसाबनी थाना क्षेत्र स्थित यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के बागजाता माइंस में ठेका कंपनी ए. के.इंटरप्राइजेज के साइट से ब्लास्टिंग केबल,ब्लास्टिंग एक्सप्लोडर,मोबाईल सेट ,औजार सहित अन्य सामान से भरा बैग अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया,जिसकी लिखित शिकायत कंपनी प्रबन्धन के द्वारा मुसाबनी थाना में 01 अक्टूबर 2022 को की गयी थी. पुलिस ने गांव बालिडूंगरी- बिक्रमपुर निवासी 42 वर्षीय सुरेश सबर को गिरफ़्तार कर लिया. 

12:10 PM

Jharkhand Live News update: टेम्पू में आग से चालक की मौत
पाकुड़ः पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के तोड़ाई में अहले सुबह एक टेम्पू में अचानक आग लग गई. घटना में चालक सह मालिक की मौके पर जलकर दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार तोड़ाई गांव निवासी 41 वर्षीय मृतक प्रीतम साहा रोजाना की तरह सुबह उठकर टेम्पू से सब्जी लाने के लिए टेम्पू में पेट्रोल भरा और पूजा करने के लिए अगरबत्ती जलाई. लेकिन अगरबत्ती जलते ही अचानक आग लग गई. देखते ही देखते अचानक आग ऐसी भड़की की टेम्पू में मौजूद प्रीतम साहा की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच कर रही है.

11:24 AM

Bihar News Live Update: बिहार में बढ़ रही है ठंड

Bihar Weather Update: राज्य में धीरे धीरे ठंड बढ़ने लगी है. लोगों को रात तक ठंड का एहसास हो रहा है. राज्य में लगातार तापमान में गिरावट आ रही है. जिसके कारण राज्य में जल्द ही स्वेटर वाली ठंड शुरू हो जाएगी. हवा के रुख में बदलाव हो रहा है. राज्य में फिलहाल पछुआ हवाएं चल रही हैं. जिसके कारण मौसम शुष्क बना हुआ है. शुष्क मौसम के कारण तापमान में भारी गिरावट होने की संभावना है.

11:22 AM

जस्टिस धनंजय वाई. चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के 50वें मुख्य न्यायधीश (CJI) बन गए. उन्होंने बुधवार को मुख्य न्यायधीश के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई. जस्टिस चंद्रचूड़ जस्टिस उदय उमेश ललित (जस्टिस यूयू ललित) का स्थान लेंगे. जस्टिस चंद्रचूड़ मुख्य न्यायाधीश के पद पर दो सालों तक बने रहेंगे.

09:44 AM

Bihar Live News: मुंगेरः केबीसी में दिखेगी मुंगेर की शिल्प विजेता
मुंगेर (खड्गपुर) से कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के मंच पर अमिताभ बच्चन के सामने जल्द ही हॉट सीट पर हवेली खड़गपुर की शिल्प विजेता बैठेंगी. अनुमंडल गोपनीय कार्यालय में स्टेनो के पद पर कार्यरत सच्चिदानंद प्रसाद की पुत्री शिल्प विजेता 21 और 22 नवंबर के शो में अमिताभ बच्चन के सामने होंगी. एक टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड में शिल्प विजेता का चयन हुआ है. शिल्प विजेता की जन्म भूमि जमुई जिला का सुग्गी गांव है.

09:39 AM

Bihar Live Update: सीवान में फाइलेरिया की रोकथाम के लिए अभियान

सीवानः सीवान में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नाइट ब्लड सैंपलिंग अभियान चलाया जा रहा है. सीवान के डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है जो जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत में रात्रि में कैंप लगाकर ब्लड सैंपल एकत्रित कर रही है. नाइट ब्लड सैंपलिंग का मुख्य उद्देश्य एक तो फाइलेरिया की जानकारी लिया जा सके की कितने लोग फाइलेरिया से ग्रसित हैं. हुसैनगंज चिकित्सक प्रभारी ने बताया कि हर प्रखंड के 1 पंचायत में 300 लोगों का टारगेट है जिन्हें भी इस तरह की बीमारी की आशंका है उन्हें चिन्हित कर ब्लड कलेक्ट किया जा रहा है रात्रि में इसलिए ब्लड चेक किया जा रहा है ताकि इस बीमारी के कीटाणु रात में ही एक्टिव होते हैं जिस कारण रात में ही ब्लड का सैंपल लिया जा रहा है ताकि समय रहते इलाज हो सके और लोगों को फाइलेरिया( हाथी पांव) होने से बचाया जा सके. 

08:54 AM

Bihar Live Update: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बाटेंगे नियुक्ति पत्र
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उपस्थिति में सीएम नीतीश कुमार आज बाटेंगे नियुक्ति पत्र. ज्ञान भवन में 11 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा. इस दौरान पंचायती राज विभाग में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी और विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग में सहायक प्राध्यापक (असैनिक अभियंत्रण) की नियुक्ति के लिए पत्र वितरित किए जाएंगे. पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम और विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद.

08:50 AM

Bihar News: पूर्व सीएम ने शराबबंदी को लेकर कही ये बात

मंगलवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शराबबंदी को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि जेलों में 70 प्रतिशत ऐसे लोग बंद हैं, जो या तो आधा लीटर या फिर ढाई सौ ग्राम शराब पीते हुए पकड़े गए हैं. यह उनके साथ अन्याय है. ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिए. जो सवा सौ ग्राम या ढाई सौ ग्राम शराब पीते हैं, उनको पकड़ना नहीं चाहिए.

08:28 AM

Jharkhand News:लुगुबुरू पहाड़ी पहुंचे राष्ट्रपति के परिवार के लोग
झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया के पास स्थित लुगुबुरू पहाड़ी पर आयोजित 22वें अंतरराष्ट्रीय संथाल सरना धर्म सम्मेलन में सोमवार-मंगलवार को सात लाख से ज्यादा लोग उमड़ पड़े. भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा नेपाल, बांग्लादेश और भूटान से आए लाखों संथालियों ने लुगु बुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में माथा टेका. मंगलवार को यहां शीश नवाने वालों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके पिता शिबू सोरेन सहित उनके पूरे परिवार के लोग, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कई रिश्तेदार भी शामिल रहे.

यहां पढ़ें पूरी खबरः झारखंड के लुगु बुरू पहाड़ी पर पहुंचा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सोरेन का परिवार, जानें कारण

07:56 AM

Bihar News Live Update: डिप्टी सीएम तेजस्वी ने मनाया जन्मदिन

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है. वह 33 साल के हो गए हैं. अपने जन्मदिन पर रात 12:00 बजे उपमुख्यमंत्री ने केक काटा. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बड़े भाई तेजप्रताप यादव के साथ मनाया जन्मदिन. तेजस्वी यादव का ये जन्मदिन रात 12:00 बजे 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास पर मनाया गया.

07:39 AM

Bihar News: दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, बिहार भी कांपा
Earthquake in Delhi-NCR: मंगलवार की आधी रात दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए दहशत की रात बन गई. दिल्‍ली-एनसीआर समेत पूरे उत्‍तर भारत में मंगलवार-बुधवार की देर रात 1.57 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. उत्तर भारत में ये झटके उत्तर प्रदेश से बिहार तक महसूस हुए. हालांकि भारत में इस भूकंप से किसी जानमाल की हानि की जानकारी नहीं मिली है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्‍मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन के अंदर 10 किमी नीचे थी. सेंटर के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 6.3 मापी गई. 

06:48 AM

Bihar Live News Update: सिमरिया पहुंचेंगे सीएम नीतीश

बेगूसराय: बेगूसराय जिले के सिमरिया गंगा धाम में चल रहे कल्पवास मेला का निरिक्षण करेंगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. बुधवार को मुख्यमंत्री साधु-संतो से मिलने सिमरिया धाम पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीएम रोशन कुशवाह ने बताया की मेला क्षेत्र के अवलोकन के साथ-साथ घाट का अवलोकन किया जायेगा. सुरक्षा को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा की बेगूसराय पुलिस सभी जगहो पर नजर बनाये हुए है. ट्रैफिक को लेकर हर जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

Trending news