Trending Photos
Patna: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर 'नीरज स्मृति न्यास' द्वारा अटल काव्यांजलि का आयोजन किया जाएगा. इस वर्ष जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर 24 दिसंबर को शाम 5:00 बजे से 8.00 बजे तक दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन हॉल में एक भव्य अटल काव्यांजलि का आयोजन 'नीरज स्मृति न्यास' द्वारा किया जा रहा है.
हरियाणा के राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि
पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय होंगे. उनका निजी लगाव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी से रहा है और दक्षिण भारतीय होते हुए भी उन्होंने हिन्दी काव्यांजलि में शामिल होने की सहमति दी है, जो हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. पटना से भारत रत्न अटल का विशेष लगाव रहा था. वे सामान्यत: मेरे साथ ही मेरे आवास पर ही रुका करते थे. जब से 1990 में मेरा नया मकान बना, तब से शायद ही कभी वे कहीं और ठहरे.
उन्होंने कहा कि अटल की याद में मैंने 'अटल काव्यांजलि' पूरे देश भर में करवाई थी. उसी श्रृंखला में अब मैं पुनः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मजयंती के अवसर पर 26 दिसंबर को 'अटल काव्यांजलि' का आयोजन रविन्द्र भवन पटना में कर रहा हूं. पटना का कार्यक्रम 26 दिसंबर को 4 से 7 बजे सायंकाल रविन्द्र भवन में होगा. आप सभी लोग कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं.
इस बार के अटल काव्यांजलि में देश भर के जाने माने कई कवि आ रहे हैं, जिसमें पदमश्री सुरेन्द्र शर्मा, डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र, डॉ. विष्णु सक्सेना,सर्वेश अस्थाना, डॉ. रूचि चतुर्वेदी, मनवीर मधुर, शुभी सक्सेना,आराधना सिन्हा आदि प्रमुख हैं. कार्यक्रम के संचालन की ज़िम्मेदारी वीर रस के प्रख्यात कवि श्री गजेन्द्र सोलंकी निभाएंगे.