Bihar Weather News: मौसम विभाग के अनुसार, बिहार का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. जिसके चलते 12 मई तक कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है.
Trending Photos
Patna: बिहार के मौसम विभाग ने 12 मई तक के लिए राज्य के कई जिलों में गरज के साथ आंधी पानी के आसार को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. जिसके चलते 12 मई तक कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है.
विभाग ने अरवल, गया, जहानाबाद, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर जिले के लिए अगले दो से 3 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मेघगर्जन और बज्रपात की संभावना है. बारिश और बिजली गिरने को लेकर येल्लो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: पटना समेत प्रदेशभर में ठंडी पश्चिमी हवा का प्रभाव, धीरे-धीरे होगी तापमान में वृद्धि
मौसम विभाग के अनुसार, इसका असर उत्तर बिहार के कई जिलों में दिखेगा. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलने का अनुमान है. बिहार में पिछले 24 घंटे में अचानक बदले मौसम के बाद राज्य की कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है.
इधर, लखीसराय के सूर्यगढ़ा में प्री मॉनसून की अबतक की सबसे ज्यादा बारिश हुई. जहां 64.6 मिली मीटर बारिश हुई जो अबतक का बड़ा रिकॉर्ड है.
वहीं, इन बदलाव को देखते हुए विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि 'सतर्क और सावधान रहें, सुरक्षित स्थान में शरण लें, पेड़ के नीचे ना रहे, बिजली के खंभों से दूर रहें, किसान अपने खेतों में ना जाए एवं मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.'