Bihar Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1268559

Bihar Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना

Patna: मौसम विभाग ने बिहार में बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि 23 जुलाई से अच्छी बारिश की पूरी संभावना बनी हुई है. इससे बिहार के किसानों और लोगों को राहत मिलेगी. 

 

(फाइल फोटो)

Patna: बिहार में मानसून आने के बाद भी पिछले काफी वक्त से अच्छी बारिश नहीं हुई है. जिसके कारण सूखे के हालात पैदा होने के आसार बने हुए थे. किसानों की लगातार चिंताएं बढ़ रही थी . सभी लोग अच्छी बारिश के इंतजार में थे. वहीं, दूसरी ओर तेज धूप के कारण लोगों का गर्मी से बुरा हाल था. हाल ही में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 20 जुलाई से अच्छी बारिश शुरू हो गई है. जिसके बाद से कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 

अच्छी बारिश की संभावना 
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार बिहार में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है. दक्षिण पश्चिम मानसून के राज्य में आने के बाद अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई थी, लेकिन उसके बाद बारिश की रफ्तार कम हो गई थी. हालांकि बिहार में फिर से बारिश की शुरूआत हो गई है. 

23 जुलाई से होगी बारिश 
मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट जारी किया गया है. जिसमें उन्होंने 23 जुलाई तक बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है. इस अपडेट के बाद किसानों को राहत मिलेगी. इसके अलावा इस मौसम में होने वाली धान की खेती को बारिश से सबसे ज्यादा फायदा होगा. बीच में मानसून के कमजोर होने के कारण बिहार के किसानों की चिंताएं बढ़ गई थी. बिहार में अभी तक औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. आने वाले समय में अच्छी बारिश के पूरे आसार बने हुए है. 

लोगों को मिलेगी राहत
बिहार में पुछले दो दिनों से तेज हवाओं के साथ अच्छी और मूसलाधार बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसके बाद आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पिछले काफी समय से राज्य में उमस भरी गर्मी और शुष्क मौसम के कारण लोग बेहद परेशान थे. हालांकि बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई है जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

ये बी पढ़िये: Sawan Friday Remedies: शुक्रवार को ऐसे करेंगे शिवलिंग पूजन तो मां लक्ष्मी भी होंगी प्रसन्न, भरेंगी तिजोरी

Trending news