मंत्री मंगल पांडेय के नेक प्रयास से एक परिवार में लौटीं खुशियां, चारों तरफ हो रही तारीफ, जानें क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2377363

मंत्री मंगल पांडेय के नेक प्रयास से एक परिवार में लौटीं खुशियां, चारों तरफ हो रही तारीफ, जानें क्या है पूरा मामला

Mangal Pandey BJP Leader: महिला सिवान जिले के महाराजगंज में विक्षिप्त और लावारिस अवस्था में मिली थी. उसके बाद पिछले दो-तीन महीने से ममता का इलाज मानसिक आरोग्यशाला कोईलवर में चल रहा था. पुलिस प्रशासन ने उनकी मदद की और उन्हें मानसिक अस्पताल कोईलवर में भर्ती कराया.

मंत्री मंगल पांडेय के नेक प्रयास से एक परिवार में लौटीं खुशियां, चारो तरफ हो रही तारीफ, जानें क्या है पूरा मामला

पटना: बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय ने एक सराहनीय काम किया है. उन्होंने एक महिला मानसिक रोगी का मुफ्त इलाज करवाया और उसकी ठीक होने के बाद विदाई भी की. इसके अलावा पीड़ित महिला को मंत्री ने हर संभव मदद का भरोसा भी दिया. उनके इस प्रयास से महिला के परिजनों को उनकी खोई हुई अमानत मिल गई. मंत्री मंगल पांडेय ने ममता मांझी को अपने आवास पर बुलाया और उन्हें अंगवस्त्र और मिठाई देकर जमुई के लिए रवाना किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ममता मांझी जो सिवान जिले के महाराजगंज में मानसिक रोग के कारण लावारिस अवस्था में पाई गई थीं. पिछले दो-तीन महीने से मानसिक आरोग्यशाला कोईलवर में इलाज करा रही थीं. ममता को पुलिस प्रशासन ने मानसिक अस्पताल कोईलवर में भर्ती करवाया था. इलाज के बाद महिला पूरी तरह से स्वस्थ हो गईं. उनके परिजनों के बारे में जानकारी जुटाने के बाद उन्हें घर भेजने का इंतजाम किया गया. मंत्री मंगल पांडेय ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की और भविष्य में हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया.

मंगल पांडेय ने बताया कि कोईलवर के मानसिक आरोग्यशाला में ऐसे विक्षिप्त और मानसिक रोगियों का इलाज किया जाता है. ममता देवी जो जमुई की निवासी हैं, मानसिक रोग के कारण अपने घर से निकलकर सिवान जिले के महाराजगंज पहुंच गई थीं. वहां से पुलिस ने उन्हें कोईलवर मानसिक आरोग्यशाला भेजा. आरोग्यशाला में निदेशक और अन्य चिकित्सकों ने दो महीने तक उनका इलाज किया. अब वे स्वस्थ होकर अपने परिवार के साथ जमुई वापस जा रही हैं. मंत्री मंगल पांडेय ने इस पूरी प्रक्रिया में व्यक्तिगत रूप से खुशी जताई और कहा कि यह एक बहुत ही अच्छा काम हुआ है.

ये भी पढ़िए-  Today panchang 10 August : शुभ पंचांग में देखें आज का पूजन मुहूर्त, जानें कब रहेगा भद्रा और राहुकाल का समय

Trending news