Navratri 2022: नवरात्र , नौ देवियों की पूजा का अनुष्ठान है. यह हर मन में बसी बुराइयों और नकारात्मकता को दूर करने साधना भी है. नवरात्र के नौ दिन देवी के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है
Trending Photos
पटनाः Navratri 2022: श्राद्ध पक्ष की शुरुआत हो चुकी है अब जल्द ही नवरात्र का पर्व आने वाला है. शरद ऋतु में इस व्रत के होने के कारण इसे शारदीय नवरात्र के नाम से जाना जाता है. सनातन परंपरा में नवरात्र , नौ देवियों की पूजा का अनुष्ठान है. यह हर मन में बसी बुराइयों और नकारात्मकता को दूर करने साधना भी है. नवरात्र के नौ दिन देवी के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. ये सभी नौ रूपों का अलग-अलग महत्व और अर्थ भी है. जानिए इस बार नवरात्रि में किस दिन कौन सी तिथि है और किस ताऱीख को देवी के किस स्वरूप की पूजा होगी.
ये हैं नवरात्र के शुभ मुहूर्त
शारदीय नवरात्रि 2022 की प्रारंभ तिथि और घट स्थापना शारदीय नवरात्रि 2022 प्रारंभ- 26 सितंबर दिन सोमवार से शुरू होकर 5 अक्टूबर दिन बुधवार तक
घट स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त : 26 सितंबर दिन सोमवार सुबह 06 :20 मिनट से लेकर 10 :19 मिनट तक
शुक्ल पक्ष प्रतिपदा प्रांरभ - 26 सितंबर दिन सोमवार सुबह 3:24 मिनट से 27 सितंबर सुबह 03:08 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त- 26 सितंबर दिन सोमवार सुबह 11:54 मिनट से दोपहर 12:42 मिनट तक
शरद नवरात्रि 2022 की विशेष तिथियां
इन तारीखों को पड़ेंगी ये तिथियां, जानिए कैलेंडर
सोमवार 26 सितंबर 2022, पहला दिन - प्रतिपदा, घटस्थापना, मां शैलपुत्री पूजा
मंगलवार 27 सितंबर 2022, दूसरा दिन- मां ब्रह्मचारिणी पूजा
बुधवार 28 सितंबर 2022, तीसरा दिन- मां चंद्रघंटा पूजा
गुरुवार 29 सितंबर, चौथा दिन - मां कुष्मांडा पूजा, विनायक चतुर्थी, उपांग ललिता व्रत
शुक्रवार 30 सितंबर, पांचवां दिन - पंचमी, मां स्कंदमाता पूजा
शनिवार 1 अक्टूबर, छठा दिन - षष्ठी, माता कात्यायनी पूजा
रविवार 2 अक्टूबर 2022, सातवां दिन - सप्तमी, मां कालरात्रि पूजा
सोमवार 3 अक्टूबर 2022, आठवां दिन - दुर्गा अष्टमी, महागौरी पूजा, महानवमी
मंगलवार 4 अक्टूबर 2022, नौवां दिन - महानवमी, शारदीय नवरात्रि का पारण
बुधवार 5 अक्टूबर, दसवां दिन - दशमी, दुर्गा विसर्जन और विजयादशमी (दशहरा) नवरात्रि में कन्या पूजन का भी विशेष महत्व
ये भी पढ़ें- Dhanteras 2022: जानिए क्या है धनतेरस का महत्व, सनातन परंपरा में क्यों मनाते हैं ये त्योहार