बिहार (Bihar) में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से हर दिन रिकॉर्ड मामले दर्ज किये जा रहे हैं.ऐसे में सरकार ने राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.
Trending Photos
Patna: बिहार (Bihar) में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से हर दिन रिकॉर्ड मामले दर्ज किये जा रहे हैं.ऐसे में सरकार ने राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. लॉकडाउन लगने के बाद उन लोगों के मुश्किल बढ़ जाती है, जो हर दिन मेहनत कर के अपना पेट भरते हैं. ऐसे में नीतीश सरकार ने ऐसे ही लोगों की मदद के लिए कम्युनिटी किचन की शुरुआत की है. बुधवार से पटना के कई इलाकों में कम्युनिटी किचन की शुरुआत हो गई है.
15 मई तक चलने वाले लॉकडाउन को लेकर सरकार ने भी तैयारी कर ली है. लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा असर इसका गरीबों पर पड़ता है, ऐसे में सरकार अब गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आई आ रही है. बुधवार से पटना के कई जगहों पर कम्युनिटी किचन की शुरुआत हो गई है पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स में भी कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई है. जिसमे पहले दिन सुबह में 90 लोगों को भोजन कराया गया.
ये भी पढ़ें: लालू यादव की राजनीति में 'री-एंट्री'! RJD विधायकों से संवाद कर देंगे 'कोरोना मंत्र'
इस दौरान खाने में चावल दाल और आलू सोयाबीन की सब्जी दी गयी. इसके अलावा जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है, उनके रहने की भी व्यवस्था कम्युनिटी किचन के पास ही की गयी है. सरकार के आदेश के अनुसार सुबह और शाम दो टाइम जरुरतमंद लोगों को भोजन कराया जाना है. कम्युनिटी किचन में कोई गड़बड़ी नहीं हो इसलिए नोडल पदाधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं.
इस जगह पर बनाए गए है कम्युनिटी किचन
गौरतलब है कि फिलहाल ये व्यवस्था 15 मई तक रहनेवाली है. 15 मई के बाद लॉक डाउन की व्यवस्था को देखते हुए व्यवस्था को आगे बढ़ाया जा सकता है.